UP Police Recruitment 2022 : 12 वीं पास युवाओं को मिला यूपी पुलिस में भर्ती होने का एक और मौका, 81100 रुपये तक मिलेगी सैलरी
उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने रेडियो विभाग में बंपर भर्तियां निकाली हैं। बोर्ड ने यूपी पुलिस के रेडियो विभाग में सहायक परिचालक के 1,374 पदों पर भर्तियां आयोजित की हैं, जिसमें न्यूनतम बारहवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर पुरुष अभ्यर्थियों के साथ ही महिला उम्मीदवारों से भी आवेदन मंगाए गए हैं।
यूपीपीबीपीबी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यर्थी 20 जनवरी से इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे, जिसकी अंतिम तारीख 28 फरवरी है। आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर विज़िट कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता एवं आयुसीमा
यूपी पुलिस द्वारा आयोजित की किए गए इन पदों की भर्ती के लिए केवल बारहवीं पास वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिसने 12वीं में फिजिक्स व मैथ्स के साथ पढ़ाई पूरी की हो। इसके अलावा डोएक या नाइलिट सोसाइटी से कंप्यूटर में ‘ओ’ स्तर का सर्टिफिकेट पूरा करने वाले युवाओं को वरीयता प्रदान की जाएगी। इन पदों के लिए न्यूनतम 18 से अधिकतम 22 वर्ष तक की आयुसीमा निर्धारित है। हालांकि आरक्षित वर्ग के सभी अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
कितनी मिलेगी सैलरी
उत्तर प्रदेश पुलिस के रेडियों विभाग में सहायक परिचालक के पड़ पर अंतिम रूप से चयनित होने वाले युवाओं को मैट्रिक लेवल-4 के अनुसार न्यूनतम 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक का अधिकतम वेतन दिया जाता है। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को दी जाने वाली अन्य सुविधाओं का लाभ भी मिलता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें