UP SI 2022: क्या आप जानते हैं कि 9,534 पदों की भर्ती के अंतगर्त एसआई बनने वाले युवाओं की वर्दी में लगे होंगे कितने स्टार, कब तक आ सकता है रिजल्ट
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर, पीएसी व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी (पुरुष) के नौ हजार से पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए विभिन्न चरणों में कराई जाने वाली लिखित परीक्षा की उत्तरकुंजी जारी की जा चुकी है। उम्मीद है कि जल्द ही परीक्षा का परिणाम जारी कर भर्ती प्रक्रिया पूरी करा ली जाएगी। इस भर्ती में SI समेत कुल 9,534 पद हैं, जिसमें सबइंस्पेक्टर के 9,027 पद शामिल हैं। ऐसे में क्या आपको पता है कि जिन उम्मीदवारों का चयन एसआई के लिए होगा, उन्हें मिलने वाली वर्दी में कितने स्टार लगे होंगे। अगर नहीं तो कोई बात नहीं। इस आर्टिकल में इससे जुड़ी सभी जानकारियां साझा की गई हैं।
भर्ती पूरी होने में अभी कितने चरण हैं बाकी
यूपी पुलिस में एसआई समेत कई अन्य पदों पर होने वाली भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की 400 अंकों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा 2 दिसंबर तक पूरी कराई जा चुकी है। इस एग्जाम में सफल होने के बाद अब उम्मीदवारों को शारीरिक मापदंड और शारीरिक दक्षता परीक्षा को पास करना होगा, जिसमें सफल अभ्यर्थियों को मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।
SI की वर्दी में लगे होते हैं कितने स्टार
उत्तर प्रदेश पुलिस के उप-निरीक्षक (SI) पद पर कार्यरत कर्मचारी को मिलने वाली वर्दी में दो स्टार मिलते हैं। इस पद पर रहकर सेवा करने वाले अभ्यर्थी को नॉन-गैजेटेड ऑफिसर की श्रेणी में रखा जाता है। इसके अलावा इन पदों में कार्यरत कर्मचारियों को शानदार मासिक वेतन व कई अन्य तरह के भत्तों का लाभ भी मिलता है।
क्या इस तारीख तक जारी कर दिया जाएगा रिजल्ट
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के जरिए 9,534 पदों के लिए कराई गई लिखित परीक्षा का रिजल्ट 15 जनवरी 2022 तक जारी किए जाने की उम्मीद लगाई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नए वर्ष के पहले या दूसरे सप्ताह में एग्जाम की रिवाइज्ड आन्सर-की जारी करने के बाद जल्द ही अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि अभी इस संबंध में भर्ती बोर्ड की ओर से कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। ऐसे में परीक्षार्थियों को समय-समय पर यूपीपीआरपीबी की वेबसाइट पर विज़िट करते रहना चाहिए।
कब किया जाएगा PST का आयोजन
यूपीपीआरपीबी लिखित परीक्षा का परिणाम जारी करने के बाद एग्जाम में सफल उम्मीदवारों को दस्तावेजों की जांच के लिए बुलाया जाएगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में जिन कैंडिडेट्स के सभी अभिलेख उचित पाए जाएंगे, उन्हें ही शारीरिक मानक परीक्षण के लिए सफल माना जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें