SSC Exam Postponed : एसएससी ने यूपी, उत्तराखंड और पंजाब में स्थगित की यह भर्ती परीक्षा
कर्मचारी चयन आयोग ( एसएससी ) ने 2 फरवरी से 10 फरवरी 2022 के बीच उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड में होने वाली सेलेक्शन पोस्ट फेज-9 भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी है। इन तीन राज्यों में जिन अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए थे, उनकी सेलेक्शन पोस्ट फेज-9 की परीक्षा बाद में होगी। इन तीनों राज्यों में फरवरी-मार्च में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों के चलते परीक्षा टाली गई है। नई परीक्षा तिथि को लेकर बाद में सूचित किया जाएगा।
एसएससी ने कहा है कि इन तीन राज्यों के अलावा एसएससी बाकी देश में कंप्यूटर बेस्ट परीक्षाओं का आयोजन पहले तय कार्यक्रम के अनुसार करेगी। आपको बता दें कि केंद्र सरकार के 271 विभागों में सेलेक्शन पोस्ट के 3261 पदों पर भर्ती के लिए फेज-9 परीक्षा हो रही है। इसके लिए आवेदन अक्टूबर 2021 में लिए गए थे। 3261 पदों में से एससी के 477, एसटी 249, ओबीसी 788, अनारक्षित 1366 और ईडब्ल्यूएस के 381 पद हैं। बाकी पद दिव्यांग एवं अन्य वर्ग के लिए आरक्षित है। इनमें से 400 से अधिक पद मल्टी टास्किंग स्टाफ, 146 रिसर्च असिस्टेंट, 62 जूनियर जियोग्राफिकल असिस्टेंट के शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें