UP Lekhpal Recruitment 2022 : पिछली लेखपाल भर्ती में किस कैटेगरी के अभ्यर्थियों का रहा था कितना कटऑफ, जानिए पूरा आंकड़ा
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा प्रदेश में राजस्व लेखपाल के 8,085 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में है। इस भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी तक जारी रहेगी और आवेदन में सुधार के लिए चार फरवरी 2022 का समय दिया गया है। यूपी लेखपाल भर्ती के लिए वे उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे जो यूपी पीईटी 2021 में शामिल हुए हैं साथ ही उनके पास पीईटी का वैध स्कोरकार्ड भी होना जरूरी है। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं तो आप यूपीएसएसएससी की वेबसाइट पर तुरंत अपना फॉर्म भर दें।
जान लें ये जरूरी बात
लेखपाल के पदों पर आखिरी बार 2015 में भर्ती निकली थी और 13,600 पदों को भरा गया था। 2015 की परीक्षा के पैटर्न की बात करें तो उस वक्त 80 नंबर की परीक्षा हुई थी जिसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों का चयन 80 में से 60-63 नंबर आने पर किया गया था। ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों का चयन 55 से 58 नंबर, एससी वर्ग के अभ्यर्थियों को लगभग 47 से 52 नंबर और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों का चयन 42 से 47 नंबर आने पर किया गया था। हालांकि, इस बार की भर्ती की चयन प्रक्रिया व प्रश्नपत्र के पूर्णांक में बदलाव भी किया गया है जिन्हें समझना उम्मीदवारों के लिए बेहद जरूरी है।
अबकी बार कितने अंकों का होगा एग्जाम
राजस्व लेखपाल की परीक्षा में सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान, गणित, व ग्राम्य समाज एवं विकास से प्रश्न पूछे जाने हैं। इन सभी विषयों से कुल 100 अंकों की परीक्षा के लिए 100 सवाल पूछे जाएंगे, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक की निगेटिव मार्किंग की प्रक्रिया भी लागू की गई है।
यूपी लेखपाल चयन प्रक्रिया 2022-
- यूपीएसएससी लेखपाल पद एक प्रशासनिक स्तर की स्थिति है। इसे UPSSSC राजस्व लेखपाल भी कहा जाता है। चयन प्रक्रिया में लिखित मुख्य परीक्षा शामिल है।
- पीईटी 2021 स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी।
- UPSSSC PET 2021 लेखपाल और अन्य पदों के लिए 24 अगस्त 2021 को आयोजित किया गया था।
- आयोग ने ग्रुप सी पद के लिए व्यक्तिगत साक्षात्कार प्रक्रिया को समाप्त कर दिया है।
- लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को उपस्थित होना होगा।
- लिखित परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी।
- लिखित परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें