UP NEET UG Counselling 2021: यूपी में MBBS दाखिलों के लिए कल आवंटित सीट जारी होने की उम्मीद
एमबीबीएस की सीटों पर उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की सोमवार को मन पसंद की सीट भरने की अंतिम तिथि है। मेरिट के आधार पर सीट आवंटित होगी। कार्यक्रम के मुताबिक एक फरवरी को सीट आवंटन सूची जारी की जा सकती है। दो फरवरी से अभ्यर्थी वेबसाइट से आवंटित कॉलेज का पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद वह संबंधित कॉलेज में जाकर दाखिला पा सकेंगे।
छात्र सरकारी कॉलेजों केजीएमयू व लोहिया संस्थान के साथ प्रदेश में 19 राजकीय कॉलेज हैं। जिनमें दाखिला ले सकेंगे। इस बार एमबीबीएस की कुल सीटें 3828 है। स्टेट कोटे में 3234 सीटों पर दाखिले लिये जाएंगे। वहीं बीडीएस की 2200 सीटें हैं। जो भी अभ्यर्थी पहले राउंड में रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं। दूसरे राउंड में वह दो हजार रुपये शुल्क देकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। वहीं मॉपअप राउंड में शामिल होने के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन किये जाएंगे। सरकारी सीट के लिए 30 हजार रुपये सिक्योरिटी मनी निर्धारित की गई है। निजी मेडिकल सीट के लिए दो लाख व निजी डेंटल के लिए एक लाख रुपये सिक्योरिटी मनी का ड्राफ्ट जमा करना होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें