Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 31 जनवरी 2022

फैमिली पेंशन के मामले में बैंक कर रहे मनमानी! केंद्रीय मंत्री ने बताया नियम



 फैमिली पेंशन के मामले में बैंक कर रहे मनमानी! केंद्रीय मंत्री ने बताया नियम

7th pay commission: कुछ बैंक फैमिली पेंशन (Family Pension) देने के मामले में मनमानी कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के मुताबिक कुछ बैंक मानसिक रूप से बीमार आश्रित बच्चों को पेंशन देने के मामले में अनावश्यक मांग कर रहे हैं। 

क्या कहा केंद्रीय मंत्री ने: जितेंद्र सिंह ने कहा कि एक दिवंगत सरकारी कर्मचारी का मानसिक रूप से बीमार बच्चा भी फैमिली पेंशन (Family Pension) पाने का हकदार है। उन्होंने कहा कि पेंशन एवं पेंशनर कल्याण विभाग के संज्ञान में कुछ ऐसे मामले आए हैं कि बैंक मानसिक रूप से बीमार आश्रित बच्चों को फैमिली पेंशन (Family Pension) नहीं दे रहे हैं और इसके लिए अदालतों से अभिभावक पत्र लेकर आने को कह रहे हैं।

कार्मिक मामलों के राज्य मंत्री सिंह ने कहा कि सरकार आम आदमी की जिंदगी को सुगम बनाने के लिए प्रयासरत है। ऐसी स्थिति में मानसिक विकलांगता का सामना कर रहे किसी आश्रित बच्चे से पेंशन के लिए अभिभावक पत्र मांगना नॉमिनी की पूरी कवायद को ही निरस्त कर देता है।

जितेंद्र सिंह ने कहा कि बैंकों की यह मांग वर्ष 2021 में लाए गए केंद्रीय सिविल सेवा पेंशन नियम का भी उल्लंघन करती है। उन्होंने कहा कि पेंशन वितरित करने वाले सभी बैंकों के चेयरमैन और प्रबंध निदेशकों को इस बारे में जरूरी निर्देश जारी करने के सुझाव दिए गए हैं। सरकार के इस कदम से उन आश्रितों को फायदा होगा जो मानसिक रूप से बीमार हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें