Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 10 जनवरी 2022

UPPSC PCS : कोरोना के कारण 28 जनवरी को होने वाली यूपी पीसीएस मेन्स टालने की मांग



 UPPSC PCS : कोरोना के कारण 28 जनवरी को होने वाली यूपी पीसीएस मेन्स टालने की मांग

देश में बढ़ते कोविड केस को देखते हुए प्रतियोगी छात्रों ने 28 जनवरी को प्रस्तावित पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021 को कुछ दिन के लिए स्थगित करने की मांग की है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ पर रविवार को आयोजित भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा की बैठक में छात्रों ने तर्क दिया कि परीक्षा के लिए आवागमन एक से दूसरे जिलों में होगा, जिसके कारण कोविड फैलने की आशंका बढ़ जाएगी।

अध्यक्ष कौशल सिंह ने पीसीएस मुख्य परीक्षा में वैकल्पिक विषय हटाकर यूपी स्पेशल या सामान्य अध्ययन का पेपर बनाने, प्रारंभिक परीक्षा की संशोधित उत्तरकुंजी जारी करने, पीसीएस-जे और एपीओ भर्ती शुरू करने, लोअर सबोर्डिनेट भर्ती परीक्षा को अधीनस्थ से न कराकर पहले की तरह लोक सेवा आयोग से कराने और पीईएस सेवा के सभी पदों की योग्यता समान रखने आदि की मांग दोहराई।

निर्णय लिया गया कि लोक सेवा आयोग एवं प्रमुख सचिव कार्मिक को ट्विटर और ई-मेल के जरिए सभी मुद्दों से अवगत कराएंगे और आयोग अध्यक्ष से मिलकर भी मांगों को पूरी कराएंगे। बैठक में अजीत राय, ओपी सिंह, मोर्चा मीडिया प्रभारी जय द्विवेदी, कुंवर साहब सिंह, प्रदीप सिंह, आलोक कुमार, अखिलेश मिश्रा, गौरव सिंह, इम्तियाज खान, अभय कुमार, अविनाश त्रिपाठी, भरत यादव, कप्तान सिंह, प्रशांत मिश्रा, कुलदीप प्रताप आदि रहे।

रोजगार को चुनावी मुद्दा बनाएंगे युवा

युवा मंच की ओर से रविवार को वर्चुअल मीटिंग में रोजगार को चुनावी मुद्दा बनाने पर विचार-विमर्श हुआ। इस अभियान का आगाज सोशल मीडिया व ट्विटर पर 12 जनवरी को युवा दिवस के मौके पर होगा। वक्ताओं ने कहा कि दलों को यह बताना चाहिए कि प्रदेश में 5 लाख रिक्त पदों को सरकार बनने पर कितने दिनों के अंदर विज्ञापित कर चयन प्रक्रिया पूरी करेंगे और कितने पदों पर सरकारी नौकरी (नियमित) के पद सृजित करेंगे। इसके अलावा युवाओं को गरिमापूर्ण रोजगार की गारंटी के लिए उनके पास क्या कार्यक्रम व नीति है, इसे स्पष्ट करना चाहिए। मीटिंग में युवा मंच संयोजक राजेश सचान, अध्यक्ष अनिल सिंह, संत कबीरनगर से वागीश धर राय, आजमगढ़ से जय प्रकाश यादव, आगरा से हरिओम चौहान, कन्नौज से संतोष शुक्ला, बिजनौर से नरेन्द्र सिंह, उन्नाव से संदीप निराला, लखनऊ से आशीष चौधरी, कानपुर से अभय सचान आदि जुड़े।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें