UPTET : यूपीटीईटी परीक्षा को लेकर सीएम योगी का अहम आदेश, दागी संस्थान को कतई न बनाएं केंद्र
UPTET 2021- 2022 : यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राज्य में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) के दौरान सख्ती के साथ कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराने के आदेश दिए। राज्य में यह परीक्षा 23 जनवरी को होने वाली है। इसमें करीब 21 लाख अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। 28 नवंबर को पेपर लीक के कारण इसे निरस्त कर दिया गया था।
सीएम योगी ने कहा, 'आगामी 23 जनवरी को प्रस्तावित शिक्षक पात्रता परीक्षा के सुव्यवस्थित आयोजन के संबंध में पुख्ता तैयारियां कर ली जाएं। कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन हो। हर केंद्र पर मास्क, सैनिटाइजर, इंफ्रारेड थर्मामीटर की उपलब्धता होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षा केंद्र निर्धारण में संस्थान के पिछले रिकॉर्ड को जरूर देखें। दागी/संदिग्ध छवि वाले संस्थानों को केंद्र कतई न बनाएं।
उन्होंने कहा कि परीक्षा की शुचिता के दृष्टिगत अपर मुख्य सचिव गृह और एडीजी कानून-व्यवस्था, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा के साथ जिलाधिकारियों, बेसिक शिक्षा अधिकारियों व परीक्षा आयोजन से जुड़े अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से व्यवस्थाओं की पड़ताल करें।
परीक्षा की शुचिता के दृष्टिगत अपर मुख्य सचिव गृह और एडीजी कानून-व्यवस्था, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा के साथ जिलाधिकारियों, बेसिक शिक्षा अधिकारियों व परीक्षा आयोजन से जुड़े अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से व्यवस्थाओं की पड़ताल करें: #UPCM श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 17, 2022
इस दौरान मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि विगत 24 घंटे में 2,16,152 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 15,622 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसी अवधि में 12,402 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए। वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 1,06,616 है, इनमें से 1,02,211 लोग घर पर ही उपचाराधीन हैं। आगामी 23 जनवरी को प्रस्तावित शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) के सुव्यवस्थित आयोजन के संबंध में पुख्ता तैयारियां कर ली जाएं।
कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन हो।
आगामी 23 जनवरी को प्रस्तावित शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) के सुव्यवस्थित आयोजन के संबंध में पुख्ता तैयारियां कर ली जाएं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 17, 2022
कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन हो।
हर केंद्र पर मास्क, सैनिटाइजर, इंफ्रारेड थर्मामीटर की उपलब्धता होनी चाहिए: #UPCM श्री @myogiadityanath जी
सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि दूसरी डोज न लेने वालों की सूची तैयार कर संपर्क-संवाद बनाएं और टीकाकवर दिलाएं। किशोर टीकाकरण में धीमी गति वाले जिलों से संवाद बनाएं। स्कूल/कॉलेजों में कैम्प लगाएं।
UPTET से जुड़ीं नई महत्वपूर्ण तारीखें
- परीक्षा की तारीख- 23 जनवरी 2022
- अंतरिम उत्तर कुंजी जारी होने की तारीख- 27 जनवरी 2022
- अंतरिम उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख- 1 फरवरी 2022
- अंतिम उत्तर कुंजी जारी होने की तारीख- 23 फरवरी 2022
- परिणाम जारी होने की तारीख- 25 फरवरी 2022
21 लाख से ज्यादा देंगे परीक्षा
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए क्रमश: 1291629 और 873553 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। अभ्यर्थियों के स्कैन किए हुए फोटोयुक्त उपस्थित पत्रक केंद्र व्यवस्थापकों को 17 जनवरी तक भेजे जाएंगे और डबल लॉक में रखने के लिए प्रश्नपत्र व ओएमआर शीट (उत्तर पत्रक) 20 जनवरी तक जिला मुख्यालयों को उपलब्ध कराया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें