बीपीएससी भर्ती 2022 : 286 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, ध्यान रखें ये बातें
BPSC Recruitment 2022: बिहार लोक सेवा आयोग ( बीपीएससी ) की ओर से निकाली गई सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी के 286 पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवदेन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2022 है। आवेदन की कॉपी आयोग कार्यालय 24 फरवरी 2022 तक पहुंच जानी चाहिए। अगर आवेदन में किस उम्मीदवार को कोई दिक्कत आती है तो वह 9297739013 पर कॉल कर सकता है।
ऑनलाइन आवेदन के अंत में आवेदक हिंदी और अंग्रेजी में हस्ताक्षर व फोटो तय स्थान पर अपलोड करेंगे। हस्ताक्षर फोटो का साइज 15 केबी और खुद की फोटो का साइज 25 केबी से ज्यादा न हो। हस्ताक्षर व फोटो जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में हो। आवेदन सब्मिट करने से प्रीव्यू बटन पर क्लिक करें। अपनी सभी डिटेल्स चेक कर लें। और साथ ही चेक कर लें कि आपकी फोटो व हस्ताक्षर ठीक तरह से अपलोड हुए हैं या नहीं।पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आवेदन फीस -
- जनरल - 750 रुपये
- बिहार के एससी, एसटी - 200 रुपये
- बिहार की सभी महिलाएं- 200 रुपये
- दिव्यांग 200 रुपये
- अन्य सभी उम्मीदवार - 750 रुपये
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें
योग्यता व अन्य जरूरी बातें
योग्यता - रसायन शास्त्र/ पर्यावरण विज्ञान में स्नातक या रसायन/सिविल/पर्यावरण विज्ञान/ लोक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग / जैव प्रावैद्यिकी में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग / बीटेक की डिग्री या प्लानिंग / आर्किटेक्टर में बैचलर की डिग्री।
आयु सीमा - 21 से 37 वर्ष। आयु की गणना 1 अगस्त 2021 से होगी।
वेतनमान - लेवल-7
चयन - लिखित परीक्षा। इंटरव्यू नहीं होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें