लखनऊ विश्वविद्यालय : एमएससी की सेमेस्टर परीक्षाएं 18 से ,ऑफलाइन ही कराई जाएंगी परीक्षाएं
लखनऊ विश्वविद्यालय और सम्बद्ध कॉलेजों में एमएससी के विभिन्न पाठ्यक्रमों और एमकॉम की तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो रही हैं। ये परीक्षाएं पहले जनवरी में होनी थीं लेकिन कोविड संक्रमण बढ़ने के चलते परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं।
शनिवार को एक दर्जन से ज्यादा पाठ्यक्रमों के नए परीक्षा कार्यक्रम, परीक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए हैं। परीक्षाएं 9 मार्च तक चलेंगी और ऑफलाइन ही होंगी। विश्वविद्यालय का कहना है कि शासन की ओर से ऑनलाइन परीक्षाएं कराने का कोई निर्देश नहीं आया है और चूंकि अब कोविड संक्रमण भी काफी हद तक नियंत्रित हो चुका है इसलिए परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में कराई जाएंगी। परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर मौजूद है।
नया परीक्षा कार्यक्रम-
एमकॉम एप्लाइड इकोनॉमिक्स- सेमेस्टर तीन
18 फरवरी से पांच मार्च- दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक
एमएससी एप्लाइड जियोलॉजी- सेमेस्टर तीन
18 से 26 फरवरी- दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक
एमएससी बायोकेमिस्ट्री- सेमेस्टर तीन- न्यू कोर्स
18 से 26 फरवरी- दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक
एमएससी बायोकेमिस्ट्री- सेमेस्टर तीन- (ओल्ड कोर्स के बैकपेपर/इम्प्रूवमेंट)
18 फरवरी से 2 मार्च- दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक
एमएससी केमिस्ट्री- सेमेस्टर तीन
18 फरवरी से 2 मार्च- दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक
एमएससी फार्मासिटिकल केमिस्ट्री- सेमेस्टर तीन
18 से 26 फरवरी- दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक
एमएससी कम्प्यूटी साइंस- सेमेस्टर तीन
18 फरवरी से 2 मार्च- दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक
एमएससी जियोलॉजी- सेमेस्टर तीन
18 फरवरी से 2 मार्च- दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक
एमएससी जियोलॉजी (ओल्ड कोर्स)
17 फरवरी- दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक
एमकॉम- सेमेस्टर तीन (सीबीसीएस)
18 फरवरी से 2 मार्च- दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक
एमएससी न्यूट्रीशन- सेमेस्टर तीन (न्यू कोर्स)
18 से 26 फरवरी- दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक
एमए/एमएससी मैथ्स- सेमेस्टर तीन (सीबीसीएस)
18 फरवरी से 2 मार्च- दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक
एमए/एमएससी मैथ्स- सेमेस्टर तीन (एक्जम्प्टेड/बैकपेपर/इम्प्रूवमेंट)
18 फरवरी से 9 मार्च- दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक
एमकॉम सेमेस्टर तीन- (ओल्ड कोर्स- एक्जम्प्टेड/बैकपेपर/इम्प्रूवमेंट)
18 फरवरी से 2 मार्च तक- दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक
एमएससी फिजिक्स- सेमेस्टर तीन
18 से 26 फरवरी- सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक
एमएससी न्यूक्लियर मेडिसिन- सेमेस्टर तीन
18 फरवरी से 2 मार्च- सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक
एमए/एमएससी स्टैटिक्स- सेमेस्टर तीन
18 से 26 फरवरी- सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक
एमएससी जूलॉजी- सेमेस्टर तीन (न्यू कोर्स)
18 फरवरी से 2 मार्च- सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक
एमएससी जूलॉजी- सेमेस्टर तीन (एक्जम्प्टेड/बैकपेपर/इम्प्रूवमेंट)
18 से 26 फरवरी- सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें