लखनऊ विश्वविद्यालय में बीकाम आनर्स की परीक्षाएं 18 फरवरी से, देखें- विस्तृत कार्यक्रम
लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीकाम आनर्स (तीसरे, पांचवें सेमेस्टर) दिसंबर-2021 की स्थगित की गईं परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया। परीक्षाएं 18 से 26 फरवरी तक होंगी। परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षाएं पूर्व निर्धारित पर होंगी। इनका समय दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगा। विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.lkouniv.ac.in/ के माध्यम से शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।
ये है परीक्षा कार्यक्रम
तीसरा सेमेस्टर
18 फरवरी : मार्केटिंग मैनेजमेंट, 21 फरवरी-इंटरनेशनल फाइनेंस/ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (ओल्ड कोर्स), 24 फरवरी-बिजनेस इकोनामिक्स/कंप्यूटर एप्लीकेशंस (ओल्ड कोर्स)।
पांचवां सेमेस्टर
19 फरवरी : स्पेशलाइजेड एकाउंटिंग / फाइनेंशियल मार्केट आपरेशंस/ मैनेजमेंट एकाउंटिंग (ओल्ड कोर्स), 22 फरवरी-पर्सनल फाइनेंस डिसिजन/ इंश्योरेंस एंड रिस्क मैनेजमेंट, 25 फरवरी-फारेन लैंग्वेज : जर्मन/ फ्रांच।
शर्तों के साथ मिलेगा छात्रावास में प्रवेश: लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर खुलने के बाद अब छात्रावास भी चरणबद्व तरीके से खोले जाएंगे। सभी छात्रावासों में विद्यार्थियों को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना होगा। छात्रावास आने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही 48 से 72 घंटे पहले आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट भी जरूरी होगी। बिना इसके छात्रावास में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
इस संबंध में सोमवार को चीफ प्रोवोस्ट प्रो. नलिनी पांडेय ने भी प्रोवोस्ट को निर्देश जारी किए हैं।बीते जनवरी में कोविड संक्रमण अधिक होने की वजह से छात्रावास के काफी छात्र-छात्राओं की रिपोर्ट पाजिटिव आ गई थी। इसके बाद ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षाएं स्थगित कर छात्रावास खाली करवाकर विद्यार्थियों को घर भेज दिया था। अब संक्रमण कम होने की वजह से फिर से विश्वविद्यालय और छात्रावास खोल दिए गए हैं। निर्देश में साफ कहा है कि सभी प्रोवोस्ट को अपने-अपने छात्रावास में शारीरिक दूरी बनाए रखनी होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें