Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022

विद्यालय में फिर लौटी रौनक, एक दूसरे से मिले बच्चे



 विद्यालय में फिर लौटी रौनक, एक दूसरे से मिले बच्चे

कोरोना संक्रमण के कारण 06 जनवरी बंद हुई आफलाइन कक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई। आफलाइन कक्षाएं शुरू होने से विद्यालय में रौनक लौट आई। विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण की सुरक्षा गाइडलाइन का पालन कराते हुए प्रवेश दिया गया।

कोरोना संक्रमण के कारण माध्यमिक विद्यालयों में 06 जनवरी से आफलाइन शिक्षण कार्य बंद कर दिया गया था। विद्यालय के शिक्षक आनलाइन कक्षाएं ले रहे थे। शासन के निर्देश के बाद सोमवार से कक्षा नौ से 12 तक माध्यमिक विद्यालयों में और उच्च शिक्षण संस्थान में आफलाइन कक्षाएं शुरू हो गई। सोमवार को जीजीआइसी में शिक्षण कार्य से पूर्व 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग की छात्राओं को कोरोना रोधी टीका की दूसरी डोज लगाई गई ।

 विद्यालय में छात्राओं को कोरोना संक्रमण गाइडलाइन पालन करने की हिदायत दी गई। जीआइसी में विद्यार्थियों को कोरोना गाइड लाइन का पालन कराते हुए प्रवेश दिया गया। कक्षाओं में नियमित रूप से शिक्षण कार्य शुरू हो गया। सोमवार को विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या कम रही। विद्यालयों में आफलाइन कक्षाएं शुरू होने पर विद्यार्थियों में उत्साह दिखा। जीआइसी के छात्र गौरव, आशुतोष, प्रयांशू का कहना है कि शिक्षक के सामने होने से अच्छी तरह समझ में आता है। 

आनलाइन में काफी परेशानी होती थी। जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे ने बताया कि कक्षा नौ से 12 तक की कक्षाओं में आफ लाइन शिक्षण कार्य शुरू हो गया है।विद्यालय प्रधानाचार्य को पाठ्यक्रम को पूरा कराने के निर्देश दिए गए है। विद्यालय में बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाएं और कोरोना सुरक्षा गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराया जाए। विद्यालय में शिक्षण कार्य की नियमित समीक्षा की जाएगी।


शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें