कानपुर देहात पहुंचे अखिलेश यादव:बोले- भाजपा का जितना बड़ा नेता उतना बड़ा झूठ, नौजवानों के 5 साल रोजगार के इंतजार में कट गए
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानपुर देहात के अकबरपुर माती में एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने जनता से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट डालने की अपील की।
बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गर्मी निकालने वाले ठंडे पड़ गए हैं।गर्मी निकालने वालों की भाप निकल गई है। साइकिल इस बार सबसे आगे चल रही है। पहले दो चरणों की हवा सपा के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि इस बार किसानों व नौजवानों की सरकार बनने जा रही है।
युवाओं के पांच साल इंतजार में कट गए
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के छोटे नेता, छोटा झूठ, बड़े नेता, बड़ा झूठ और उससे बड़े नेता सबसे बड़ा झूठ बोल रहे हैं। भाजपा ने जितने भी वादे किए थे, सभी झूठे निकले। भाजपा के राज में युवाओं के पांच साल इंतजार में कट गए। नौजवानों को कोई रोजगार नहीं मिला।समाजवादी सरकार बनेगी तो टीईटी, बीएड, बीपीएड, 69 हजार शिक्षक भर्ती, शिक्षामित्र सबको नौकरी देंगे। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े उद्योगपति भारत से बैंकों का पैसा लेकर भाग गए। अभी एक और उद्योगपति बैंक से पैसा लेकर भागा है, वो कहां का हैं।
पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी
समाजवादी पार्टी ने तय किया है कि आउटसोर्स व्यवस्था को खत्म करेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही सबसे पहले महंगाई पर वार होगा। समाजवादी सरकार बनने पर गरीब वृद्धों, जरूरतमंद महिलाओं और बीपीएल परिवारों को 18 हजार रुपये प्रतिवर्ष पेंशन मिलेगी।समाजवादी कैंटीन एवं किराना स्टोर स्थापित किए जाएंगे। कार्पस फण्ड बनाकर गन्ना किसानों को भुगतान 15 दिन में किया जाएगा। सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन फिर बहाल होगी। प्रत्येक फसल पर एमएसपी प्रदान की जाएगी। बिजली का बिल आने पर करेंट लगता है इसलिए 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें