Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022

नीट यूजी 2021: mcc.nic.in पर दूसरे राउंड के लिए च्वाइस फिलिंग, लॉकिंग शुरू




 नीट यूजी 2021: mcc.nic.in पर दूसरे राउंड के लिए च्वाइस फिलिंग, लॉकिंग शुरू

NEET UG 2021 Counselling: ऑल इंडिया कोटा, AIQ राउंड 2 के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट या NEET यूजी 2021 काउंसलिंग आवेदन चल रहे हैं।आज से 17 फरवरी 2022 तक सभी उम्मीदवारों को च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। इस राउंड से प्रवेश के लिए आवेदन करने के इच्छुक लोगों को आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर इस सुविधा का उपयोग करना चाहिए।मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, MCC NEET UG काउंसलिंग 2021 के दूसरे राउंड के लिए  आवेदन के लिए 21 फरवरी, 2022 को समाप्त होगा।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग चरण बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह समिति को उम्मीदवारों को उनकी पसंद के अनुसार कॉलेज आवंटित करने में मदद करेगा।ऑप्शन भरने और लॉक करने के लिए आगे बढ़ने से पहले उम्मीदवारों को आवेदन करना होगा। उन्हें यह भी सलाह दी जाती है कि उन्हें भरने से पहले सावधानीपूर्वक चेक कर लें क्योंकि विकल्पों का क्रम भी महत्वपूर्ण है।

NEET UG 2021 Counselling: ऐसे भरें फॉर्म

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  mcc.nic.in.   पर जाएं।

स्टेप 2-  'Online Registration'  लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- "NEET UG Counselling 2021" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4-  आवेदन करने के बाद, अपनी पसंद के अनुसार  खाली स्थान में विकल्पों को भरना शुरू करें।

स्टेप 5- आवेदन करने के बाद, अपनी पसंद के अनुसार उल्लिखित रिक्त स्थान में विकल्पों को भरना शुरू करें।

स्टेप 6-  आपके द्वारा सबमिट किए गए विकल्पों के क्रम को नोट करना न भूलें।

NEET UG 2021 काउंसलिंग एमसीसी  की ओर से 4 राउंड में आयोजित किए जाएंगे।





शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें