बोर्ड परीक्षा में नहीं चलेगी कक्ष निरीक्षकों की सेटिंग, अबकी ऑनलाइन लगेगी ड्यूटी
माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं में अभी तक विद्यालय और शिक्षा विभाग से सेटिंग कर कई शिक्षक मनचाही ड्यूटी लगवा लेते थे, लेकिन इस बार शिक्षकों की कोई सेटिंग नहीं चल पाएगी। कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी अबकी ऑनलाइन लगाई जाएगी। इसके लिए कॉलेजों से शिक्षकों का ब्योरा मांगा गया है। इसके अलावा अबकी ड्यूटी का पारिश्रमिक भी शिक्षकों के बैंक खाते में ऑनलाइन जाएगा।
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पिछले वर्षों में कई बार शिक्षक अपनी पसंद के परीक्षा केंद्र या कक्षाओं में अपनी ड्यूटी बतौर कक्ष निरीक्षक लगवा लेते थे, लेकिन इस वर्ष कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी ऑनलाइन लगाई जाएगी। इसके लिए कॉलेजों से शिक्षकों का ब्योरा मांगा जा रहा है। इसकी पूरी जानकारी शिक्षा विभाग को भी दी जाएगी।
उधर, बोर्ड परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन के लिए भी ड्यूटी ऑनलाइन ही तय की जाएगी। शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपना नाम, विद्यालय का नाम, पता, विषय, कक्षा और अपना फोटो एवं बैंक खाते का ब्योरा जल्द उपलब्ध करा दें और कॉलेज के माध्यम से प्रक्रिया को पूरा करें। परीक्षा में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को एक यूनीक आईडी कार्ड भी दिया जाएगा।इस संबंध में डीआईओएस कोमल यादव ने बताया कि शिक्षकों का डाटा अपलोड किया जा रहा है, परीक्षा केंद्र बनते ही उनकीड्यूटी तय की जाएंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें