यूपी बोर्ड : मार्च के दूसरे सप्ताह तक वेबसाइट पर अपलोड करें प्री बोर्ड के परिणाम
यूपी बोर्ड की प्री बोर्ड परीक्षाएं फरवरी के अंतिम सप्ताह तक और नौवीं व ग्यारहवीं की वार्षिक गृह परीक्षाएं मार्च के दूसरे सप्ताह तक संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं।साथ ही विद्यालयों को मार्च के दूसरे सप्ताह प्री बोर्ड के परिणाम और वार्षिक गृह परीक्षाओं के परिणाम मार्च के तीसरे सप्ताह तक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। इस बाबत यूपी बोर्ड के सचिव डॉ. दिव्यकांत शुक्ल ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को पत्र लिखकर निर्देशित किया है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की ओर से अगस्त महीने में सत्र 2021-22 का एकेडमिक कैलेंडर जारी किया गया था। इसके अनुसार निर्धारित तिथि तक विद्यालयों को प्रीबोर्ड परीक्षाएं और वार्षिक गृह परीक्षाएं आयोजित कर परिणाम वेबसाइट पर अपलोड करना था। लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते इसका आयोजन निर्धारित तिथि पर नहीं हो पाया। ऐसे में अब सचिव ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को पत्र लिखकर इस बाबत निर्देश दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें