Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 16 फ़रवरी 2022

यूपी चुनाव में नौजवानों से अखिलेश का एक और वादा, बोले-नौकरियों के लिए आवेदन की बढ़ाएंगे उम्र सीमा

 

यूपी चुनाव में नौजवानों से अखिलेश का एक और वादा, बोले-नौकरियों के लिए आवेदन की बढ़ाएंगे उम्र सीमा

यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए पूरी ताकत झोंक रहे राजनीतिक दलों और नेताओं ने विरोधियों पर वार तेज कर दिए हैं। वादों की झड़ी लगाने का सिलसिला भी जारी है। बुधवार को सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने औरेया में यूपी के नौजवानों से एक और वादा किया। उन्‍होंने कहा कि वे खाली पड़े 11 लाख पदों को भरेंगे और आवेदन के लिए उम्र सीमा में छूट भी देंगे। 

गर्मी निकालने वाले बयान पर कसा तंज

अखिलेश ने कहा कि कोरोना काल में बहुत से प्रतियोगी ओवरएज हो गए हैं। फार्म भरने की उम्र निकल चुकी है। ऐसे लोगों को बढ़ी हुई उम्र सीमा का लाभ मिलेगा। उन्‍होंने कहा कि पहले और दूसरे चरण के चुनाव के बाद से ही भाजपा के नेताओं की गर्मी निकल गई है। मंत्री के बेटे को जनता की अदालत ने जमानत नहीं दी है, भले ही देश की अदालत ने दे दी है। उन्‍होंने कहा कि जो लोग कहते थे कि गर्मी निकाल देंगे, उनके समर्थक पहले ही चरण में ठंडे पड़ गए हैं। दूसरे चरण में जिस तरह का वोट पड़ा है, उनके कार्यकर्ता सुन्न हो गए हैं। तीसरे चरण में तो भाजपा का खाता भी नहीं खुलेगा, शून्य हो जाएगा। भाजपा के लोग जाति जनगणना, पिछड़ों की गिनती और दलितों की गिनती इसलिए नहीं कराना चाहते क्योंकि इन वर्गों के लोग सिर्फ कागजों पर पिछड़े हैं। भाजपा वाले जातियों को लेकर झगड़ा लगा देते हैं। 

सरकार बनने के तीन महीने में जातीय जनगणना

सपा अध्‍यक्ष ने कहा कि उनकी सरकार बनी तो तीन महीने के अंदर ही जाति जनगणना कराई जाएगी। इससे आबादी के हिसाब से सबको सबका हक मिल सकेगा।

सांड की टक्‍कर से मौत पर मुआवजा

सीएम योगी आदित्‍यनाथ पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उनका प्रिय जानवर टक्‍कर मारकर लोगों की जान ले रहा है। सपा ने तय किया है कि सांड की वजह से यदि किसी की जान गई तो उसके परिवार को पांच लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश के लोग बिजली के बढ़े हुए बिलों से परेशान थे। सपा ने तीन सौ यूनिट तक फ्री घरेलू बिजली देने का वादा किया है।


Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें