CISF Recruitment 2022: कांस्टेबल के 1149 पदों पर करें आवेदन, 69,100 रुपये मिलेगी सैलरी
CISF Recruitment 2022: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल/फायर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पुरुष आवेदक CISF की आधिकारिक भर्ती वेबसाइट cisfrectt.in पर आवेदन कर सकते हैं।भर्ती अभियान CISF में कुल 1149 रिक्त पदों को भरेगा। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 4 मार्च, 2022 शाम 5 बजे है।
कैंडिडेट्स कैसे करें आवेदन?
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://cisfrectt.in पर जाएं।
- होमपेज पर लॉगिन का बटन दिखेगा। इसपर क्लिक करें।
- नए रजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लिक करें।
- यहां मांगी गई जानकारियों को भरकर सबमिट करें।
योग्यता
उम्मीदवारों ने साइंस स्ट्रीम में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से कक्षा 12वीं पास की हों।
भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें क्लिक
उम्र सीमा
आवेदन की आखिरी तारीख को अभ्यर्थी को 18 से 23 साल के बीच होना चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), ओएमआर / कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) / डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन (डीएमई) और समीक्षा चिकित्सा परीक्षा (आरएमई) के तहत लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
कौन कर सकता है अप्लाई
इस पद पर भर्ती के इच्छुक कैंडिडेट्स को विज्ञान विषय के साथ 12वीं पास होना चाहिए। सीआईएसएफ कांस्टेबल पर के लिए आयु सीमा 18 से 23 वर्ष है। कैंडिडेट्स की ऊंचाई 170 सेमी और सीने का माप 80-85 सेमी होनी चाहिए। सीआईएसएफ कांस्टेबल के पद के लिए अधिसूचना इसकी आधिकारिक वेबसाइट 29 जनवरी 2022 से उपलब्ध हो जाएगी। ऐसे में कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को अप्लाई करने के लिए केवल 100 रुपए की फीस देनी होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें