यूपी बोर्ड : विद्यार्थियों का तनाव दूर करेगा हेल्प डेस्क, वाराणसी में अध्यापकों की एक पूल भी किया गठित
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं अप्रैल के प्रथम सप्ताह से शुरू होने की संभावना है। ऐसे में परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों के पास अब भी एक माह से अधिक का मौका है। वहीं दूसरी ओर शासन के निर्देश पर विद्यार्थियों का तनाव दूर करने के लिए जनपद में हेल्प डेस्क का गठन किया गया है। इस हेल्प डेस्क में माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, विषय विशेषज्ञ, अध्यापकों की एक पूल भी गठित किया गया है ताकि विद्यार्थी संबंधित विषय विशेषज्ञों से अपनी जिज्ञासाएं शांत कर सकें।
कोरोना महामारी के चलते पठन-पाठन काफी प्रभावित हुआ है। इसे देखते हुए यूपी बोर्ड ने इस वर्ष भी पाठ्यक्रमों में तीस फीसद कटौती कर दी है। सभी विद्यालयों से आनलाइन व आफलाइन कक्षाएं संचालित कर कोर्स पूरा करने का निर्देश दिया गया है। जनपद के सभी विद्यालयों ने कोर्स पूरा कर लेने का दावा किया है। इसके बावजूद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क गठित किया गया है। डीआइओएस डा. विनोद कुमार राय ने बताया कि तहसील स्तर पर नोडल अधिकारी भी नामित किए गए हैं। राजकीय क्वींस इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. गंगाधर राय को सदर, राजकीय इंटर कालेज (जक्खिनी) के प्रधानाचार्य डा. रामाश्रय शुक्ल को राजातालाब तथा प्रभु नारायण राजकीय इंटर कालेज (रामनगर) के प्रधानाचार्य प्रभाष कुमार झा को पिंडरा तहसील का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। तीनों तहसील स्तर पर 12-12 विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को जोड़ा गया है। हाईस्कूल व इंटर के विद्यार्थी इन अध्यापकों से सोमवार से शुक्रवार दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक विषयों से संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं। सभी विद्यालयों से संबंधित तहसीलवार अध्यापकों का नाम व मोबाइल नंबरों की सूची विद्यार्थियों से साझा करने का निर्देश दिया गया ताकि विद्यार्थी हेल्प डेस्क का लाभ उठा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें