राज्य विश्वविद्यालय और मुक्त विश्वविद्यालय में मार्च में परीक्षाएं, इस खबर में जानिए पूरा शेड्यूल
प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय की परीक्षाएं मार्च के पहले सप्ताह में आयोजित कराई जाएंगी। अब इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है। हालांकि, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं मार्च के दूसरे सप्ताह में कराई जाएंगी। मुक्त विश्वविद्यालय की तरफ से प्रस्तावित तिथि भी जारी कर दी गई है।
परीक्षाओं के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू
रज्जू भइया विश्वविद्यालय के कुलपति डाक्टर अखिलेश सिंह ने बताया कि सत्र 2021-22 के तहत सेमेस्टर एवं वार्षिक परीक्षाओं के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। मार्च के पहले सप्ताह में मंडल के चारों जिलों (प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़) के कालेजों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। इसके लिए जल्द ही परीक्षा समिति की बैठक बुलाई जाएगी। बैठक में लिए गए निर्णयों के आधार पर आगे की तैयारी की जाएगी। इसके बाद परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जाएगा। जल्द ही परीक्षा तिथि घोषित करने के बाद प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने जारी की प्रस्तावित तिथि
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं मार्च के दूसरे सप्ताह में कराए जाने की तैयारी है। परीक्षा नियंत्रक डीपी सिंह ने कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह के निर्देश पर प्रस्तावित तिथि भी विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। खास बात तो यह है कि विश्वविद्यालय में प्रवेशित नए एवं पुराने शिक्षार्थियों की जिन प्रश्नपत्रों की परीक्षा बहुविकल्पीय होती थी। परीक्षा सत्र दिसंबर 2020 से सामान्य प्रश्नपत्रों की तरफ निबंधात्मक होगी। परीक्षा की समयावधि तीन घंटे होगी। अब आज यानी बुधवार को परीक्षा के मसले पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें