DBRAU : विश्वविद्यालय 22 फरवरी से मुफ्त बांटेगा कई सत्रों की डिग्री और मार्कशीट
आंबेडकर विश्वविद्यालय बीते सालों की डिग्रियों और मार्कशीट का मुफ्त वितरण 22 फरवरी से छलेसर कैंपस पर करेगा। इसमें तीन सत्र की डिग्रियां और एक सत्र की मार्कशीट शामिल की गई हैं। वितरण संबंधित कालेजों के जिम्मेदार करेंगे। विवि ने सभी को सूचना भेज दी है।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि डिग्री और मार्कशीट प्राप्त करने के लिए संबंधित कालेजों के प्रबंध तंत्र अपने जिम्मेदार शिक्षक या कर्मचारी को प्राधिकार पत्र, आधार कार्ड और दूसरे पहचान पत्रों के साथ विवि भेज सकता है। प्राधिकार पत्र का प्रारूप कालेजों को भेजा जा रहा है। इसी के आधार पर उन्हें घोषणा पत्र भरकर विवि में जमा कराना होगा। इसके बाद ही उन्हें उपाधियां और अंकतालिकाएं सौंपी जाएंगी। नियंत्रक के मुताबिक सत्र 2014-15, 2015-16 और 2019-20 की डिग्रियों का वितरण किया जाएगा। जबकि 2020-21 की मार्कशीट का भी मुफ्त वितरण किया जाएगा।
कब किसका होगा वितरण
दिनांक कालेज कोड
22 फरवरी 001 से 050 तक
23 फरवरी 051 से 100 तक
24 फरवरी 101 से 200 तक
25 फरवरी 201 से 300 तक
26 फरवरी 301 से 400 तक
28 फरवरी 401 से 500 तक
02 मार्च 501 से 600 तक
04 मार्च 601 से 700 तक
05 मार्च 701 से 800 तक
07 मार्च शेष सभी कालेज
08 मार्च सभी आवासीय संस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें