Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022

NEET : यहां प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में 800 और सरकारी में 250 सीटें खाली



 NEET : यहां प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में 800 और सरकारी में 250 सीटें खाली

बिहार के मेडिकल कॉलेजों में नामांकन में विलंब हो रहा है। कारण अभी नीट के केंद्रीय कोटे का ही नामांकन चल रहा है। बुधवार से दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई है। केंद्रीय कोटे के बाद ही राज्य कोटे के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। अभी सरकारी कॉलेजों में सीटें बची हैं, छात्र उसी को प्राथमिकता दे रहे हैं। 

दरअसल, मेडिकल काउंसिल कमेटी (एमसीसी) ने पहले केन्द्रीय कोटे के तहत नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है। इसी वजह से बिहार में नामांकन की प्रक्रिया में विलंब हो रहा है। यही कारण है कि राज्य के मेडिकल कॉलेजों में नामांकन का शिड्यूल दो बार बदला जा चुका है। हालांकि, बिहार में भी पहले रांउड के नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। पहले राउंड के बाद सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 951 में करीब 250 सीटें बची हैं। पहले राउंड में छात्रों की पहली पसंद पीएमसीएच, एनएमसीएच, आईजीआईएमएस और दरभंगा मेडिकल कॉलेज रहा। हालांकि वैसे छात्र जिन्हें मनपंसद कॉलेज नहीं मिला है, इन्हें च्वाइस बदलने का मौका मिलेगा।  

वहीं दूसरे राउंड के लिए छात्रों को इंतजार करना पड़ेगा। बीसीईसीईबी के ओएसडी अनिल कुमार ने बताया कि एमसीसी ने कहा कि पहले केन्द्रीय कोटे के नामांकन की प्रक्रिया होगी। इसके बाद स्टेट कोटे का नामांकन होगा। ऐसी स्थिति में नामांकन में थोड़ा विलंब हो सकता है। हालांकि दूसरे राउंड के रजिस्ट्रेशन के लिए पहले तिथि जारी की गयी थी। बिहार के प्राइवेट मेडिकल में 800 सीटें हैं। इसमें अभी तक नामांकन शुरू नहीं हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया चल सकती है। पहले ही सत्र विलंब है। नामांकन विलंब होने से नए सत्र के छात्रों को और दिक्कत होगी। 

दूसरे राउंड के लिए 16 से फ्रेश रजिस्ट्रेशन :

अभी देश के मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए प्रक्रिया चल रही है। पहले राउंड में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई। वहीं दूसरे राउंड की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 फरवरी से शुरू हो गयी। पहले राउंड में रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले छात्र भी दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें सिक्यूरिटी फीस भी जमा करानी होगी। ऐसे छात्र जिन्होंने पूर्व में रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है, उन्हें फिर से रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है। उन्हें सीधे 17 से 21 फरवरी के बीच कॉलेज च्वाइस भरना होगा। 21 फरवरी को ही शाम चार से रात 11:55 बजे तक च्वाइस लॉकिंग होगी। नया रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों के लिए भी यही शेड्यूल रहेगा। इसके बाद 24-25 फरवरी को सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया होगी और 26 फरवरी को दूसरे राउंड के सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी होगा। जिन छात्रों को कॉलेज आवंटित होंगे, उन्हें 27 फरवरी से 4 मार्च तक आवंटित कॉलेज में ज्वाइनिंग देनी होगी। दूसरे राउंड में कोई फ्री एग्जिट नहीं है। 

ज्वाइन नहीं करने पर सिक्यूरिटी राशि होगी जब्त

तीसरा राउंड मॉपअप होगा। मॉपअप की प्रक्रिया 10 बजे शुरू होगी। इसमें भी फ्रेश रजिस्ट्रेशन का मौका छात्रों को मिलेगा। राउंड 1 और राउंड 2 में रजिस्ट्रेशन करा चुके छात्रों को रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है। ऐसे छात्र जिन्हें दूसरे राउंड में कॉलेज आवंटित हो चुका है और उन्होंने ज्वाइन नहीं किया है, उन्हें दोबारा से रजिस्ट्रेशन कराना होगा और सिक्यूरिटी फीस भी जमा करानी होगी। थर्ड राउंड की च्वाइस फिलिंग 11 से 14 मार्च तक कर सकते हैं। च्वाइस लॉक 14 मार्च को ही शाम चार से रात 11:55 बजे तक किया जा सकता है। 17 व 18 मार्च को सीट अलॉटमेंट का प्रोसेस होगा और 19 मार्च को मॉपअप राउंड का रिजल्ट जारी किया जायेगा। छात्रों को आवंटित कॉलेजों में 20 से 27 मार्च तक नामांकन लेना होगा।

 स्ट्रे वैकेंसी राउंड का एडमिशन 29 मार्च से :

इसके बाद चौथा राउंड स्ट्रे वैकेंसी राउंड होगा। इसमें कोई नया रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। अभी तक जिन छात्रों को सीट आवंटित नहीं हुई है, उन्हें ऑनलाइन सीट आवंटन किया जायेगा, जिसका रिजल्ट 29 मार्च को जारी होगा। एडमिशन 30 मार्च से 4 अप्रैल तक होगा। 

लेटलतीफी

- अभी चल रहा है केंद्रीय कोटे का नामांकन, दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन बुधवार से शुरू होगा

- इसके बाद राज्य के कोटे के लिए शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

- छात्रों की प्राथमिकता में हैं सरकारी मेडिकल कॉलेज, नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से परेशानी बढ़ी 


Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें