Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 28 फ़रवरी 2022

REET 2021 Level 1 Cut off : जानें क्या रही रीट लेवल-1 15500 पदों पर भर्ती की कटऑफ


 

REET 2021 Level 1 Cut off : जानें क्या रही रीट लेवल-1 15500 पदों पर भर्ती की कटऑफ

REET 2021 Level 1 Cut off : रीट लेवल- में चयनित अभ्यर्थियों को ग्रेड थर्ड टीचर के पदों पर नियुक्ति के लिए राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर ने दोगुने अभ्यर्थियों के कटऑफ मार्क्स जारी कर जिले अलॉट कर दिए हैं। रीट-1 में चयनित 1.25 लाख अभ्यर्थियों ने लेवल-वन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। कट ऑफ मार्क्स से अधिक पाने वाले अभ्यर्थियों को 31 मार्च से पहले नियुक्ति देने की तैयारी है। 

15500 पदों पर 30733 के कट ऑफ मार्क्स जारी हुए हैं। शॉर्ट लिस्टेड में नॉन टीएसपी सामान्य शिक्षा में 22951 और विशेष शिक्षा में 870 स्टूडेंट्स जबकि टीएसपी सामान्य शिक्षा में 6841 और विशेष शिक्षा में 71 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है।अब जिला स्तर पर इन अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन कराना होगा। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को 15500 पदों पर नियुक्ति मिलेगी। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अलग से तारीखें जारी की जाएंगी।

किसके कितने कट ऑफ मार्क्स

नॉन टीएसपी सामान्य शिक्षा 

सामान्य - 130

ओबीसी- 127

ईडब्ल्यूएस - 124

एससी - 119

एसटी - 110


टीएसपी सामान्य शिक्षा

सामान्य 110

एससी 83

एसटी 89


कैटेगरी वार निर्धारित पद

नॉन टीएसपी - लेवल वन

सामान्य शिक्षा -11500

विशेष शिक्षा- 440

टीएसपी - लेवल वन

सामान्य शिक्षा -3500

विशेष शिक्षा- 60

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें