RRB Group D Exam 2022: CBT 2 जोड़ने के साथ रेलवे ने इन नियमों में भी किया था बदलाव, क्या इन सभी बदलावों को वापस ले सकती है रेलवे, जानें यहाँ
भारतीय रेलवे में इस वक्त ग्रुप D के 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की जा रही है और यह भर्ती देश की सबसे बड़ी भर्तियों में शामिल है। रेलवे ने इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से मार्च 2019 में ही आवेदन मांगे थे, लेकिन लगभग 3 साल का समय बीत जाने के बाद भी इस भर्ती के लिए अभी तक पहले चरण की परीक्षा आयोजित नहीं हुई है। दरअसल इस भर्ती के लिए पहले परीक्षा एजेंसी के चयन में देरी हुई और फिर कोरोना महामारी की वजह से परीक्षा तय समय से नहीं आयोजित हो सकी। सालों के इंतजार के बाद रेलवे 23 फरवरी 2022 से इस भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करने वाली थी, लेकिन इसके चयन प्रक्रिया में अचानक किये गए बदलाव से अभ्यर्थी गुस्सा हो उठे और रेलवे को फिर से परीक्षा स्थगित करनी पड़ी।
CBT 2 जोड़ने के साथ रेलवे ने इन नियमों में भी किया था बदलाव :
रेलवे ने इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में अचानक से एक अतिरिक्त चरण की परीक्षा (CBT 2) जोड़ने के साथ अन्य कई नियमों में भी बदलाव किया था। दरअसल रेलवे द्वारा 24 जनवरी 2022 को जारी किए गए नोटिस के मुताबिक इस भर्ती में एक अतिरिक्त चरण की परीक्षा (CBT 2) जोड़ने के साथ इसके कई पदों के मेडिकल स्टैंडर्ड में भी बदलाव किया गया था। साथ ही रेलवे ने डॉक्यूमेंट वेरफिकेशन के लिए बुलाये जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या भी कम कर दी है। दरअसल आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में रेलवे ने कुल पदों की संख्या के 1.05 गुना अभ्यर्थियों को बुलाने का ऐलान किया था। लेकिन, 24 जनवरी 2022 को जारी किए गए नोटिस के मुताबिक अब सिर्फ जितने पद हैं उतने ही अभ्यर्थियों को डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
क्या इन सभी बदलावों को वापस ले सकती है रेलवे :
रेलवे द्वारा ग्रुप D भर्ती की चयन प्रक्रिया में किये गए इन बदलावों के बाद अभ्यर्थियों ने काफी हंगामा किया था। अभ्यर्थियों के हंगामे के बाद रेलवे ने इस भर्ती के लिए 23 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षा स्थगित करते हुए एक उच्चस्तरीय कमिटी का गठन किया है। यह कमिटी 16 फरवरी तक अभ्यर्थियों की समस्याओं को सुनने के बाद चार मार्च को अपनी राय रेलवे भर्ती बोर्ड को देगी। हालांकि, विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में किये गए बदलावों को वापस ले सकती है और भर्ती प्रक्रिया को नोटिफिकेशन में दिए गए तरीके से आयोजित किया जा सकता है। हालांकि, इस संबंध में पूरी जानकारी आधिकारिक सूचना आने के बाद ही सामने आ पाएगी, इसलिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें