RSMSSB Patwari DV : राजस्थान पटवारी भर्ती का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल जारी
RSMSSB Patwari DV Schedule : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( आरएसएमएसएसबी ) ने पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 में अस्थाई रूप से चयनित उम्मीदवारों के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन का शेड्यूल जारी कर दिया है। इन अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट्स की जांच 21 फरवरी से 31 मार्च के बीच की जाएगी। उम्मीदवारों को सुबह 10:30 से शाम 5:00 बजे तक राजस्व मंडल राजस्थान-अजमेर के ऑफिस टोडरमल मार्ग, सिविल लाइन, अजमेर विकास प्राधिकरण कार्यालय के सामने उपस्थित होना होगा। दस्तावेजों की सूची बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर अपलोड कर दी गई है। वेबसाइट पर कुल 22 दस्तावेजों की सूची दी गई है। इनमें से पात्रता के हिसाब से छात्रों को दस्तावेज ले जाने होंगे।
सभी दस्तावेजों के अलावा छात्रों को ऑनलाइन आवेदन पत्र की दो हार्ड कॉपी भी साथ ले जानी होगी। चयनित उम्मीदवारों को किस तारीख को वेरिफिकेशन के लिए जाना उसकी पूरी सूची वेबसाइट पर उपलब्ध है।भर्ती में 5610 पदों के लिए 11339 अभ्यर्थी दस्तावेज जांच के लिए पात्र घोषित किए गए। भर्ती परीक्षा 23-24 अक्टूबर को हुई थी। परीक्षा में रजिस्टर्ड 15.62 लाख अभ्यर्थियों में से 10.41 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे। राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा परिणाम को लेकर मंचे हंगामे के बाद गहलोत सरकार ने आक्रोशित अभ्यर्थियों की नाराजगी दूर करने के लिए एक कमिटी बनाई है। ये कमिटी रिजल्ट की नॉर्मलाइजेशन पद्धति को लेकर अभ्यर्थियों की जो भी शिकायतें हैं, उन पर विचार करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें