SSC MTS Result 2022: रिजल्ट होने वाला है जारी, वर्तमान MTS भर्ती में बेहद कम हो गई है रिक्तियों की संख्या, जानें इससे कैसे प्रभावित होंगे आप
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) भर्ती 2020-21 के लिए आयोजित की गई पहले चरण की परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। आयोग द्वारा जारी किए गए एक नोटिस के मुताबिक इस परीक्षा का रिजल्ट 28 फरवरी 2022 को जारी किया जा सकता है। पाँच अक्टूबर 2021 से दो नवंबर 2021 के बीच देश के विभिन्न शहरों में आयोजित की गई इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन दो चरण की परीक्षा के बाद किया जाता है और पहले चरण की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को डिस्क्रिप्टिव पेपर में हिस्सा लेना होगा।
रिक्तियों की संख्या हो गई है बेहद कम :
SSC ने इस भर्ती के लिए रिक्तियों की संख्या घोषित कर दी है। आयोग द्वारा जारी किए गए एक नोटिस के मुताबिक इस भर्ती के जरिए देश भर में MTS के कुल 3972 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती में रिक्तियों की संख्या इतनी कम होने से अभ्यर्थी बेहद ही नाराज हैं। दरअसल इससे पहले आयोजित की गई MTS भर्ती 2019 के जरिए कुल 7099 पदों पर और MTS भर्ती 2018 के जरिए कुल 10 हजार पदों पर भर्ती की गई थी।
आपके ऊपर क्या पड़ेगा प्रभाव :
इस भर्ती में रिक्तियों की संख्या के कम होने का सीधा प्रभाव अभ्यर्थियों पर पड़ेगा और इसमें कट ऑफ स्कोर भी पिछली भर्ती की तुलना में थोड़ा अधिक रह सकता है। यह उम्मीद जताई जा रही है कि 18 से 25 वर्ष उम्र की श्रेणी में जनरल श्रेणी के अभ्यर्थियों का कट ऑफ 85 से 90, OBC श्रेणी के अभ्यर्थियों का कट ऑफ 80 से 85, SC श्रेणी के अभ्यर्थियों का कट ऑफ 72 से 77 और ST श्रेणी के अभ्यर्थियों का कट ऑफ 65 से 70 मार्क्स के बीच रह सकता है। वहीं, 18 से 27 वर्ष उम्र की श्रेणी में जनरल श्रेणी के अभ्यर्थियों का कट ऑफ 80 से 85, OBC श्रेणी के अभ्यर्थियों का कट ऑफ 75 से 80, SC श्रेणी के अभ्यर्थियों का कट ऑफ 68 से 72 और ST श्रेणी के अभ्यर्थियों का कट ऑफ 60 से 65 मार्क्स के बीच रह सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें