Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 28 फ़रवरी 2022

UP Election 2022: जानें क्यों पीएम मोदी ने कहा- इस समय देश को ताकतवर बनाने की जरूरत, यूपी की सबसे बड़ी जिम्मेदारी



 UP Election 2022: जानें क्यों पीएम मोदी ने कहा- इस समय देश को ताकतवर बनाने की जरूरत, यूपी की सबसे बड़ी जिम्मेदारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर यूपी चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करते हुए एक बार फिर रूस-यूक्रेन युद्ध की ओर इशारा किया और देश को ताकतवर बढ़ाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को जितवाने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि इस संकट का असर सभी पर पड़ने वाला है। सोमवार को महराजगंज में पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला किया और कहा कि घोर परिवारवादियों की सरकारों ने विकास से जानबूझकर वंचित रखा। इस क्षेत्र में उन्होंने कोई मूलभूत सुविधा नहीं दी। कोई इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बनने दिया। पूर्वांचल को सड़कों से वंचित रखा। यहां की चीनी मिलें बंद हुईं। किसानों की हालत बदतर होती गई।

पीएम मोदी ने कहा कि आज जब महाराजगंज, कुशीनगर, पूरा पूर्वांचल, पूरा यूपी विकास की राह पर चल पड़ा है तो इन घोर परिवारवादियों की नींद हराम हो जाती है। पूर्वांचल को जात-पात में उलझाकर ये घोर परिवारवादी यूपी का विकास रोकना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं आपके पास यही कहने आया हूं कि इन घोर परिवारवादियों से सावधान रहना है। जिन जिलों को घोर परिवारवादियों ने पीछे ढकेला। उनके विकास के लिए हम उनसे ज्यादा मेहनत कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जो उनको करना चाहिए था वो भी हम पूरा कर रहे हैं। 

पीएम मोदी ने कहा कि महराजगंज इसका भी एक उदाहण है कि आज नेपाल बॉर्डर पर सड़कों का जाल बिछ रहा है। मुख्य सड़कें फोरलेन व हाईवे में बदली जा रही हैं। कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने के बाद अब यहां पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इसका लाभ पूरे क्षेत्र को होने वाला है। उन्होंने बताया कि इस बार बजट में हमने हमारी सीमा पर आखिरी गांव तक के विकास के लिए विशेष योजना बनाई है। महारागंज का यह क्षेत्र सीमा से लगा हुआ है। सीमा पर शांत क्षेत्र हो या चुनौती भरा। वहां रहने वाला बच्चा-बच्चा इस बात को जानता है कि देश के सामर्थ्य का कितना महत्व होता है। जितना ज्यादा देश का सामर्थ्य, उतना ही सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाला सुरक्षित।

पीएम मोदी ने कोरोना महामारी और रूस-यूक्रेन संकट की ओर इशारा करते हुए कहा, ''उन्होंने कहा कि दो सालों से बदलती दुनिया की स्थिति आप देख रहे हैं। दुनिया इस समय बहुत सी चुनौतियों से गुजर रही है। इस हालत से कोई भी अछूता नहीं रह सकता। अमीर हो, गरीब हो, किसान हो या मजदूर, व्यापारी या कर्मचारी। दुनिया के हर नागरिक पर किसी न किसी रूप से इस पर असर पड़ता ही है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में भारत का ताकतवर होना इस वक्त सबसे बड़ी जरूरत है। उन्होंने जनता से पूछा कि भारत ताकतवर होना चाहिए या नहीं। भारत मजबूत होना चाहिए या नहीं। भारत हिम्मतवाला होना चाहिए या नहीं। उन्होंने कहा कि खेती से लेकर मिलिट्री तक, समुद्र से लेकर स्पेस तक भारत को हर क्षेत्र में शक्तिशाली बनना है। इसलिए देश के इतने बड़े राज्य के रूप में उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सबसे बड़ी है। इस बार आपका वोट अपने गांव के गरीब के मोहल्ले के विकास के लिए तो है ही, साथ-साथ आपका वोट भारत को ताकतवर बनाने के लिए भी है। इस बार आपका वोट समर्थ देश के लिए और सशक्त उत्तर प्रदेश के लिए है। '' 

पीएम मोदी ने कहा कि ये घोर परिवारवादी लोग कभी भी भारत को समर्थ नहीं बना सकते। यूपी को सशक्त नहीं बना सकते। उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में आपने देखा है कि कैसे इन लोगों को भारत के आत्मविश्वास को चोट पहुंचाने की। भारत में बनी जिस कोरोना वैक्सीन पर हर हिन्दुस्तानी को गौरव होना चाहिए, उस वैक्सीन के खिलाफ ही इन परिवारवादियों ने देश के गरीबों को भड़काने की कोशिश की। दुनिया के बड़े-बडे देश भी आज वैक्सीन लगाने में भारत से काफी पीछे हैं। भारत बहुत आगे निकल गया है। आज हमारा भारत अपने नागरिकों को पौने दो सौ करोड़ वैक्सीन डोज मुफ्त लगा चुका है। उन्होंने कहा कि यही आत्मनिर्भर भारत की ताकत है, लेकिन ये घोर परिवारवादी अपने स्वार्थों की वजह से भारत को ताकतवर नहीं देखना चाहते हैं। कुछ न कुछ रोड़ा लगाते हैं। इसलिए इनको इस बार चुनाव में हराना है। हर सीट पर पटखनी देती है। कोई सीट उनके पास जानी नहीं चाहिये। 

घोर परिवारवादी सत्ता में आते हैं तो अपने कुनबे के लिए नोटों के ढेर लगाते हैं: पीएम 

पीएम मोदी ने कहा कि कहा कि घोर परिवारवादी जब सत्ता में आते हैं तो भ्रष्टाचार के जरिये अकूत सम्पत्ति बनाते हैं। अपने कुनबे के लिए नोटों के ढेर लगा देते हैं। सारे साधन उनके परिवार के लोगों के पास ही रहते हैं। वो गरीब की परेशानी कभी नहीं समझते। तकलीफ कभी नहीं देखते। ये लोग अगर बीमार पड़ें तो इनके पास इलाज के लिए अच्छे से अच्छे इलाज की सुविधा होती है लेकिन गरीब जब बीमार होता है तो उसके इलाज का खर्चा कर्ज लेकर चुकाना पड़ता है। इसलिए हमारी सरकार ने आयुष्मान योजना बनाकर गरीब को पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी है। उन्होंने कहा कि आज हम गरीब के लिए यूपी के हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनवा रहे हैं। आधुनिक अस्पताल खुलवा रहे हें। घोर परिवारवादियों को अपने बच्चों को पढ़ाने की भी चिंता नहीं होती। हमारी सरकार ने चिंता की है कि गरीब बच्चे अच्छे स्कूलों में पढ़ें। इन परिवारवादियों को कहीं आना जाना होता है बड़ी-बड़ी गाड़ियां होती है। गरीब को तो जमीन पर ही रहना होता है। हमने सड़कें बनाई हैं। किसानों के लिए स्पेशल किसान रेल चलवाई है। इन लोगों के घर में बिजली चली जाए तो अंधेरा दूर करने के लिए भी बहुत से साधन होते हैं, पर यूपी के हर जिले में हर गरीब के घर में ज्यादा से ज्यादा बिजली आए, यह व्यवस्था तो भाजपा सरकार ने की है। पीएम मोदी ने कहा कि गरीब के सिर पर पक्की छत हो, इसकी चिंता हम दिन रात करते हैं।

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें