UPSSSC 2022: कम हो रहे हैं कोरोना के मामले, जल्द ही हो सकता है लेखपाल भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन
उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर का प्रकोप धीरे धीरे कम हो रहा है और जनजीवन अब एक बार फिर से पटरी पर लौटने लगा है। कोरोना की स्थिति ठीक होते ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी भी भर्तियों के लिए जल्द परीक्षाओं को आयोजित करने की मांग करने लगे हैं। ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही गई कि उत्तर प्रदेश में लेखपाल समेत अन्य भर्तियों के लिए जल्द ही परीक्षा आयोजित की जा सकती है। राज्य में इस वक्त लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की जा रही है और इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी 2022 को पूरी हुई थी।
परीक्षा को लेकर क्या है अपडेट :
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित की जा रही इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन जल्द ही किया जा सकता है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयोग आने वाले कुछ दिनों में इस भर्ती की मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी कर सकती है। दरअसल यह भर्ती पहले ही आयोग द्वारा जारी किए गए एग्जाम कैलेंडर से पीछे चल रही है। ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि आयोग कोरोना महामारी का प्रकोप कम होते ही इस भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करेगी। हालांकि, इस संबंध में पूरी जानकारी UPSSSC द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी देने के बाद ही सामने आ पाएगी।
उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती के लिए इस पैटर्न पर होगी परीक्षा :
उत्तर प्रदेश में लेखपाल के 8085 पदों पर होने वाली भर्ती में अभ्यर्थियों से 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इन 100 प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय मिलेगा और इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था भी लागू की जाएगी। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों से हिंदी, सामान्य ज्ञान, मैथ्स तथा ग्राम समाज एवं विकास विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। लेखपाल की पिछली भर्तियों में 80 अंको की लिखित परीक्षा और 20 अंको के इंटरव्यू के जरिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाता था। लेकिन, इस बार की भर्ती से इंटरव्यू को हटा दिया गया है और अब सिर्फ 100 अंको की लिखित परीक्षा के जरिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें