Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022

UPTET Exam 2022: क्या यूपीटीईटी का रिजल्ट जारी किए जाने के बाद शिक्षक भर्ती का किया जा सकता है ऐलान



 UPTET Exam 2022: क्या यूपीटीईटी का रिजल्ट जारी किए जाने के बाद शिक्षक भर्ती का किया जा सकता है ऐलान

उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा 25 फरवरी, 2022 को यूपी अनिवार्य शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम जारी किए जाने की तैयारी चल रही है। जिन परीक्षार्थियों ने राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में भाग लिया है, वे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट देख सकेंगे। गौरतलब है कि 23 जनवरी, 2022 को इस परीक्षा का आयोजन किया गया था।

 परीक्षा की उत्तरकुंजी यानी आंसर-की एजुकेशन बोर्ड ने 27 जनवरी, 2022 को जारी कर दी थी, जिस पर परीक्षार्थियों को 1 जनवरी तक अपनी आपत्ति दर्ज कराए जाने का मौका दिया जा चुका है। इन आपत्तियों की समीक्षा किए जाने पर यदि कोई आपत्ति सही पाई जाती है, तो उस पर विचार कर उचित निर्णय भी लिया जाएगा। अधिक जानकारी व लेटेस्ट अपडेट के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उ0प्र0 की वेबसाइट को देखते रहें। 

लाखों युवाओं को है रिजल्ट का इंतजार 

यूपीटीईटी के उम्मीदवारों के संबंध में एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो करीब 18 लाख उम्मीदवारों को इस परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार बना हुआ है। माना जा रहा है कि सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को परीक्षा में 60 फ़ीसदी अंक हासिल करने होंगे। वहीं, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह 55 फ़ीसदी एवं एससी-एसटी उम्मीदवारों के लिए 55 फ़ीसदी है। 

क्या है शिक्षक भर्ती से जुड़ी जानकारी 

उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों को लंबे समय से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की भर्ती का इंतजार बना हुआ है। लेकिन आधिकारिक तौर पर अभी ऐसी किसी भी नई भर्ती के आयोजन के संकेत नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को इस संबंध में थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।    

कितने सावलों पर आई है आपत्ति   

UPTET 2021 के दोनों पेपर्स को जोड़कर कुल 98 प्रश्नों पर अभ्यर्थियों ने आपत्ति दर्ज कराई है। दरअसल विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभ्यर्थियों ने प्राथमिक स्तर की परीक्षा के 54 प्रश्नों/उत्तरों पर और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के 44 प्रश्नों/उत्तरों पर आपत्ति दर्ज कराई है। 


UPTET रिजल्ट का उत्तीर्ण अंक- UPTET Result Passing Marks

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार के लिए इस परीक्षा में उत्तीर्ण अंक 60% है. यह 90 अंकों के बराबर है. जबकि अन्य आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, यूपीटीईटी उत्तीर्ण अंक 55% (83 के बराबर) रखा गया हैं.यूपीटीईटी परिणाम घोषित होने के एक महीने के बाद, योग्य उम्मीदवारों को पात्रता का प्रमाण पत्र भी जारी किया जाएगा. यह प्रमाण पत्र 5 साल तक के लिए वैध होगा और इसके द्वारा उम्मीदवार प्राथमिक स्तर और प्राथमिक विद्यालय में प्राइमरी और अपर प्राइमरी शिक्षक के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यूपीटीईटी परिणाम 2022 की जांच कैसे करें ?

UPTET 2021-22 पेपर- I और पेपर- II के लिए परिणाम की जांच करने के लिए, एक उम्मीदवार के पास निम्नलिखित विवरण का होना आवश्यक है -

1. पंजीकरण संख्या

2. वन टाइम पासवर्ड 

सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने यूपीटीईटी 2021-2022 परिणाम की जांच निम्न लिखित प्रकार से करें.

स्टेप 1 – उत्तर प्रदेश DELED की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और UPTET के परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 2 - अब कैंडिडेट सर्विसेज सेक्शन में जाएं और यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3 – यूपीटीईटी परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4 - अब कैंडिडेट अपनी पंजीकरण आईडी और अपने वन टाइम पासवर्ड (अंतिम पंजीकरण प्रिंटआउट के लिए प्रयुक्त) के माध्यम से लॉगिन करें.

स्टेप 5 – इसके बाद दिए गए कैप्चा कोड का मिलान करें.

स्टेप 5 – अब आप 'लॉगिन' बटन पर क्लिक करें.

चरण 6 – और इसके बाद अब आपका UPTET परिणाम 2022 आपके सिस्टम स्क्रीन पर दिखाई देगा.

स्टेप 7 - आप अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट भी लेकर अपने पास रख सकते हैं.


यूपीटीईटी परिणाम 2022: हाइलाइट्स-

हर साल की तरह इस साल भी लाखों की संख्या में उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, अधिकारियों द्वारा जारी आंकड़ों में कहा गया है कि पेपर 1 के लिए कुल पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या 1083016 है जबकि पेपर 2 के लिए यह संख्या 573322 है. जबकि 990744 और 523972 उम्मीदवारों ने पेपर 1 और पेपर 2 को उत्तीर्ण किया, इस प्रकार कुल 294635 और 60068 उम्मीदवारों ने इसके लिए योग्यता प्राप्त की.

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें