शिक्षक भर्ती : नेपाल की मैट्रिक डिग्री तभी मान्य जब भारत से 12वीं व TET पास किया हो
शिक्षक बहाली में शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों को लेकर फंसे पेच पर विभाग ने एक बार फिर नया दिशा-निर्देश जारी किया है। इससे नेपाल में मैट्रिक करने वाले अभ्यथियों को राहत दी गई है। पर, यह राहत शर्तों के साथ है।
विभागीय निर्देश के अनुसार नेपाल से मैट्रिक प्रमाण पत्र पाने के बाद केन्द्र या बिहार समेत अन्य किसी राज्य से इंटर, ट्रेनिंग और टेट करने वाले अभ्यर्थी ही शिक्षक बहाली में बतौर आवेदक मान्य होंगे। शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर समेत सभी जिले के डीईओ को इस संबंध में निर्देश दिया है। उप सचिव ने निर्देश दिया है कि शिक्षक पद पर नियुक्त ऐसे अभ्यर्थियों का वेतन भुगतान प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद ही होगा। दो देश के सर्टिफिकेट के बीच नई नौकरी ही नहीं, पहले से नौकरी कर रहे शिक्षकों का वेतन भुगतान भी लटका है। नेपाल के प्रमाण पत्रों को शिक्षक बहाली में मान्यता नहीं दी गई थी। इसे लेकर मार्गदर्शन मांगा गया था।
जिला शिक्षा अधिकारी ने की स्थिति स्पष्ट
डीईओ अब्दुस सलाम अंसारी ने कहा कि अगर अभ्यर्थी भारतीय है और नेपाल से मैट्रिक के आधार पर केन्द्र सरकार सहित बिहार या किसी अन्य राज्य से इंटर, स्नातक, शिक्षक प्रशिक्षण के साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा पास हैं तो ऐसे अभ्यर्थी शिक्षक नियोजन के पात्र होंगे। ऐसे अभ्यर्थी यदि नौकरी में लिए जाते हैं या पहले से हैं तो उनका वेतन भुगतान प्रमाण पत्र सत्यापन के बाद ही होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें