आठवी पास 13560 छात्र छोड़ गए पढ़ाई, नौंवी में नहीं लिया प्रवेश
जिले में कक्षा 8 पास 13560 छात्र-छात्राओं ने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी,इन्होंने कक्षा 9 में प्रवेश ही नहीं लिया। इसको लेकर शिक्षा निदेशक ने भी नाराजगी जताई है। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के बीच में पढ़ाई छोड़ने के पीछे कोरोना संक्रमण का प्रकोप भी एक कारण बताया जा रहा है।
सत्र 2020-21 में बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों से 67425 विद्यार्थी कक्षा आठ में पास हुए थे। सत्र 2021-22 में इनमें से 53,865 छात्रों ने ही कक्षा नौ में प्रवेश लिया। साफ है कि 13560 विद्यार्थियों ने प्रवेश ही नहीं लिया। प्रदेश स्तर पर लगभग सभी जिलों में ऐसी ही स्थिति निकल कर सामने आई है। विभागीय अधिकारियों के साथ ही शिक्षक भी कोरोना को इसका कारण बता रहे हैं। उनका कहना है कि प्रवेश के समय कोविड चरम पर था। इस लिए बच्चे प्रवेश लेने ही नहीं पहुंचे। सामाजिक कार्यकर्ता इसे कोविड-19 के प्रभाव के तौर पर देख रहे हैं। उनका मानना है कि माता-पिता के साथ बच्चे भी रोजगार में जुट गए हैं। इस कारण उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी है। बहरहाल अब बेसिक और माध्यमिक दोनों मिलकर इस सत्र में यह सुनिश्चित करेंगे कि कक्षा 8 पास कोई भी छात्र आगे पढ़ाई से वंचित ना रहे।
संकुल शिक्षकों से संपर्क कर कराएंगे प्रवेश
डीआईओएस डॉ मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि इस वर्ष कक्षा आठ से कक्षा नौ में आने वाले छात्रों की संख्या में बड़ा अंतर रहा है। नए सत्र में ऐसा नहीं होगा। सभी जगह प्रधानाचार्य को बेसिक शिक्षा विभाग के संकुल शिक्षकों से संपर्क स्थापित कर कक्षा 8 पास छात्रों को कक्षा 9 में प्रवेश दिलाने के निर्देश दिए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें