Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 7 मार्च 2022

यूपी में पालीटेक्निक परीक्षाएं 22 से, इस बार आफलाइन होंगी परीक्षाएं, प्राविधिक शिक्षा परिषद ने जारी किए निर्देश



 यूपी में पालीटेक्निक परीक्षाएं 22 से, इस बार आफलाइन होंगी परीक्षाएं, प्राविधिक शिक्षा परिषद ने जारी किए निर्देश

कोराना संक्रमण की तीसरी लहर के कम होते प्रभाव के चलते पालीटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षाएं 22 मार्च से शुरू हो रही हैं और 2 अप्रैल तक चलेंगी। लखनऊ समेत सूबे की सभी संस्थानों के करीब दो लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे। अच्छी बात यह कि परिषद ने इस बार आफलाइन परीक्षा कराए जाने का निर्णय लिया है। इससे पिछली बार आनलाइन परीक्षा के दौरान परिषद की व्यवस्थाओं को न सिर्फ मखौल उड़ना बंद होगा, बल्कि परीक्षा व्यवस्था में भी पारदर्शिता रहेगी। आफलाइन परीक्षा कराए जाने के परिषद के निर्णय को हर स्तर पर सराहना मिल रही है। सूबके 154 सरकारी, 19 अनुदानित और 1177 निजी पालीटेक्निक में संचालित पाठ्यक्रमों के पहले, तृतीरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं होनी हैं।

आब्जर्वर करेंगे परीक्षा की निगरानी: कोरोना संक्रमण के चलते पालीटेक्निक की पिछली सेमेस्टर परीक्षाओं को आनलाइन माध्यम से कराया गया था। इस दौरान परिषद की ओर से मोबाइल फोन पर परीक्षा कराने के निर्णय के साथ ही नकल रोकने की दावा भी किया गया था। परिषद के अधिकारियाें की ओर से नकल रोकने के बड़े बड़े दावे किए गए थे। इस सबके बावजूद भी जिम्मेदार नकल रोकने में फेल रहे। नतीजा रहा है कि आनलाइन परीक्षाओं के दौरान कई केंद्रों पर नकल के मामले सामने आते रहे। इस बार नकल रोकने के लिए कई आब्जर्वर लगाए गए हैं।

परीक्षा 22 मार्च से 2 फरवरी तक होंगी। परीक्षाओं को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार आफलाइन परीक्षाएं होंगी। आनलाइन परीक्षा के दौरान जो भी खामियां रहीं होंगी, आफलाइन में वैसा कुछ नहीं रहेगा। परीक्षा की निगरानी के लिए टीमें मुस्तैद रहेंगी। परीक्षा को पूरी तरह नकलविहीन कराए जाने के लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं। नकल करते पाए जाने पर विद्यार्थियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। -सुनील कुमार सोनकर, सचिव,प्राविधिक शिक्षा परिषद


शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें