Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 7 मार्च 2022

नेशनल कालेज में नए सत्र के दाखिले की तैयारी, अप्रैल में शुरू होंगे आवेदन


 

 नेशनल कालेज में नए सत्र के दाखिले की तैयारी, अप्रैल में शुरू होंगे आवेदन

नेशनल पीजी कालेज ने शैक्षिक सत्र 2022-23 के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए तैयारी शुरू कर दी है। स्नातक प्रथम वर्ष में आनलाइन आवेदन की शुरुआत अप्रैल के चौथे सप्ताह से करने की योजना बनाई गई है। इसके लिए शैक्षिक कैलेंडर को भी रिवाइज्ड किया जा रहा है। जल्द ही विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जाएगा।

नेशनल पीजी कालेज स्वायत्ता प्राप्त संस्थान है। प्रवेश से लेकर परीक्षा आदि भी वह खुद ही आयोजित करता है। यहां स्नातक, परास्नातक व प्रोफेशनल कोर्सों में करीब 1800 सीटों पर दाखिले लिए जाते हैं। कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस बार प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया अप्रैल के आखिरी सप्ताह से शुरू कराने की तैयारी है। अप्रैल से ही 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी। जुलाई के प्रथम सप्ताह तक नतीजे आने की उम्मीदे हैं। इसी हिसाब से विद्यार्थियों को आवेदन का अधिक मौका मिल सकेगा। प्रवेश परीक्षा जुलाई के दूसरे सप्ताह में प्रस्तावित की जाएगी।

प्रोफेशनल कोर्सों में लुआक्मैट के माध्यम से प्रवेश : नेशनल कालेज अन्य प्रोफेशनल कोर्सों के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी एफिलिएटेड कालेज मैनेजमेंट एप्टीट्यूट टेस्ट (लुआक्मैट) आयोजित करता है। इसके तहत पिछले साले करीब आठ कालेजों ने प्रतिभाग किया था। इस बार कई कालेज अभी से संपर्क में आ गए हैं।

23 मई से सम सेमेस्टर परीक्षाएं प्रस्तावित : प्राचार्य ने बताया कि शैक्षिक कैलेंड को नए सिरे से रिवाइज्ड किया जा रहा है। इसमें आवेदन प्रक्रिया, प्रवेश परीक्षा, काउंसलिंग, कक्षाओं की शुरुआत, ओरियंटेशन प्रोग्राम सहित काफी चीजें शामिल रहेंगी। इस बार सम सेमेस्टर (दूसरे, चौथे, छठे) की परीक्षाएं 23 मई से प्रस्तावित करने की तैयारी है। 30 जून तक परीक्षाएं सम्पन्न कराते हुए जुलाई में नतीजे जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जल्द ही एकेडमिक कमेटी के समक्ष रिवाइज्ड एकेडमिक कैलेंडर रखकर उस पर निर्णय लिया जाएगा।

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें