60 सांसदों ने पुरानी पेंशन की बहाली का समर्थन किया
लखनऊ। इंडियन पब्लिक सर्विस एम्पलाइज फेडरेशन (इप्सेफ) का दावा है कि अब तक 60 लोकसभा व राज्यसभा सदस्यों ने पुरानी पेंशन को बहाल करने का समर्थन किया है। इप्सेफ के अध्यक्ष वीपी मिश्र ने बताया कि जो सांसद पुरानी पेंशन बहाली का समर्थन कर रहे है वह लोग लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा भी करेंगे।
जिसमें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड से ताल्लुक रखते हैं। इप्सेफ के राष्ट्रीय सचिव अतुल मिश्रा ने बताया कि यूपी, एमपी, आसाम से भी संपर्क स्थापित किया गया है। लोकसभा चुनाव में यह राष्ट्रीय मुद्दा बनेगा। सभी सांसदों को अपना मत व्यक्त व्यक्त करना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें