UP Police Constable Bharti 2022 : नहीं बढ़ी टेंडर की डेट, यूपी पुलिस 26210 कांस्टेबल भर्ती के आवेदन जल्द होंगे शुरू
UP Police Constable Bharti 2022 : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 की आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। इस बार टेंडर भरने की डेट नहीं बढ़ाई गई है। यानी अब जल्द ही परीक्षा एजेंसी का चयन कर लिया जाएगा। 15 मार्च को सभी इच्छुक एजेंसियों ने अपने-अपनी निविदाएं दाखिलव कर दीं।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड अब जल्द ही 26210 कांस्टेबल व 172 फायरमैन भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करेगा और आवेदन प्रकिया शुरू हो जाएगी। नोटिफिकेशन में अभ्यर्थी कैटेगरी वाइज पदों की डिटेल, परीक्षा पैटर्न समेत तमाम डिटेल्स विस्तृत रूप से चेक कर सकेंगे। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने इस भर्ती के लिए 20 लाख आवेदन आने का अनुमान लगाया है। इस हिसाब से माना जा सकता है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में एक पद के लिए 76 दावेदार होंगे। ऐसे में चयन आसान नहीं होगा।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा ओएमआर शीट पर ऑफलाइन मोड से होगी। यानी परीक्षा कंप्यूटर मोड (सीबीटी) टाइप नहीं होगी। ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे और ओएमआर शीट पर गोलों को भरना होगा। पिछले वर्ष के नोटिफिकेशन के माना जा सकता है कि इन पदों कि लिए 12वीं पास (इंटर पास) की योग्यता मांगी जाएगी। आयु सीमा 18 वर्ष से 22 वर्ष रखी जा सकती है। एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड एग्जाम एजेंसी से 5000 प्रश्नों का क्वेश्चन बैंक तैयार करवाएगा। इस प्रश्न बैंक में से फाइनल प्रश्न पत्र सेट किया जाएगा। प्रश्न बैंक में से फाइनल प्रश्न पत्र सेट किया जाएगा। परीक्षा में जनरल नॉलेज, जनरल हिंदी, साइंस, न्यूमेरिकल, मेंटल एबिलिटी, मेंटल एप्टीट्यूड/आईक्यू और रीजनिंग एबिलिटी विषयों से प्रश्न आएंगे जो ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें