कोर्ट में 7 शिक्षकों ने जीते केस, री-ज्वाइनिंग का इंतजार
वर्ष 2021 में पूरे प्रदेश में जनवरी माह में कस्तूरबा गांधी विद्यालय के लगभग तीन हजार शिक्षक हटाए गए थे, जिनको असंगत विषयों के आधार पर हटाया गया था। इसके बाद सभी शिक्षकों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसमें शाहजहांपुर के भी 7 शिक्षक स्कूल थे। जोकि हाईकोर्ट से केस जीत गए हैं , जिनकी बहाली के लिए कोर्ट ने आदेश कर दिए हैं। लेकिन अभी बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आदेश आने के लिए शिक्षक इंतजार कर रहे हैं। विभागीय अधिकारियों की मानें अभी कस्तूरबा गांधी स्कूल के जिन पदों से सात शिक्षक हटाए गए थे, वह केस तो जीत गए हैं और उनके पद भी रिक्त चल रहे हैं, लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग के आदेश के बाद ही उक्त शिक्षकों की पुनः नियुक्ति होगी।
बीएसए सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में जो भी कस्तूरबा विद्यालय में ऐसे शिक्षक थे, जिनका नवीनीकरण नहीं हुआ था। उनका नवीनीकरण कोर्ट ने कर दिया था। बेसिक शिक्षा विभाग के आदेश के बाद शिक्षकों की तैनाती स्कूलों में हो जाएगी।
कहां-कहां हटाए गए थे शिक्षक :
कलान में 2, नगर क्षेत्र शाहजहांपुर में 1, कांट में 1, ददरौल में 1, बंडा में 1 तथा सिंधौली में 1 शिक्षक हटाए गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें