Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 5 मार्च 2022

मतगणना के लिए प्रशिक्षित किए जाएंगे कर्मचारी



मतगणना के लिए प्रशिक्षित किए जाएंगे कर्मचारी

गौरीगंज (अमेठी)। निर्वाचन आयोग के निर्देश मतों की गणना कार्य को समय से पूरा करने के लिए मतगणना कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए शनिवार व नौ मार्च की तिथि निर्धारित करते हुए 25 मास्टर ट्रेनर तैनात किए गए हैं। रणंजय इंटर कॉलेज में कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए साफ-सफाई के साथ अन्य व्यवस्थाओं को शुक्रवार को अंतिम रूप दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर मतगणना विधि के साथ आयोग के निर्देशों की जानकारी विस्तार से देंगे।

27 फरवरी को तिलोई विधानसभा के 396 बूथों पर 1,01,760 पुरुष व 1,03,249 महिला समेत 2,05,010 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इसी तरह जगदीशपुर के 424 बूथों पर 1,01,336 पुरुष तो 1,01,820 महिला समेत 2,03,125 वोटर, गौरीगंज के 404 बूथों पर 99,560 पुरुष व 1,02,591 महिला समेत 2,02,152 तथा अमेठी के 396 बूथों पर 93,585 पुरुष व 95,397 महिला समेत 1,88,982 मतदाताओं ने वोटिंग की है। मतदान के बाद पड़े मतों की गिनती निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतगणना कराने की कवायद तेज हो गई है।

मतगणना स्थल की तैयारियों के साथ जिला प्रशासन मतगणना कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने जा रहा है। शहर के रणंजय इंटर कॉलेज को प्रशिक्षण के लिए चिह्नित किया गया है। आयोग के निर्देशानुसार समय से गणना कार्य पूरा हो सके इसके लिए एडीएम सुशील प्रताप सिंह ने मतगणना कार्य में लगाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण देने के लिए पांच (शनिवार) व नौ मार्च (बुधवार) की तिथि नियत की है। कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए 25 ट्रेनर की तैनाती की गई है जो मतगणना कर्मचारियों को प्रशिक्षित करेंगे।

 प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर कर्मचारियों को ईवीएम ऑन करने, पड़े वोटों को प्रदर्शित करने के साथ ही ईवीएम की सभी तकनीकी जानकारी देंगे। एडीएम ने बताया कि आयोग की गाइड लाइन के अनुसार प्रति टेबल चार कर्मचारियों के साथ ही 20 प्रतिशत रिजर्व के अलावा जिला प्रशासन ने अपनी ओर से दस प्रतिशत और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। मतगणना में लगाए गए सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने के लिए पत्र भेज दिया गया है। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रचलन में लाई जाएगी। मतगणना प्रशिक्षण के दौरान कोई असुविधा नहीं हो इसके लिए शुक्रवार को प्रशिक्षण स्थल की साफ-सफाई के साथ अन्य तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है।

इन्हें नामित किया गया मास्टर ट्रेनर

डीडीओ तेजभान सिंह ने बताया कि मतगणना कर्मचारियों को शनिवार को सुबह 11 बजे से पूर्वाह्न एक बजे तक तो नौ मार्च को अपराह्न 12 बजे से दो बजे तक प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए संजय प्रकाश, पंकज श्रीवास्तव, मो. असलम, यतेंद्र सिंह, देवेश कुमार शर्मा, राजीव प्रजापति, फैजान अहमद, विवेक कुमार, संदीप कुमार, शीतांशु कृष्ण, अमरेश कुमार, देवतादीन, अभिजीत कुमार, सुजीत कुमार, केदारनाथ यादव, अजय कुमार श्रीवास्तव, सुनील कुमार, चंद्रधन प्रसाद गौड, संदीप सिंह, राममूर्ति मिश्र, संजय वर्मा, नरेंद्र कुमार, सूरज कुमार राव व अरुण कुमार तिवारी की ड्यूटी लगाई गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें