AKTU : कैरीओवर परीक्षा के लिए अब नहीं करना पड़ा साल भर का इंतजार
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के छात्रों को अब कैरीओवर परीक्षा के लिए एक वर्ष तक प्रतीक्षा नहीं करनी होगी। अन्तिम वर्ष की परीक्षा के बाद छात्रों को परीक्षा का एक और अवसर उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही जिन छात्रों की किसी वजह से परीक्षा छूट गई है। उनके लिए भी विवि विशेष परीक्षा आयोजित करेगा।
एकेटीयू की परीक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को कुलपति प्रो. पीसी मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिन छात्र-छात्राओं की शैक्षिक सत्र 2021-22 के विषम सेमेस्टर (स्नातक व स्नातकोत्तर)के रेगुलर व कैरी ओवर की परीक्षा किन्हीं कारणों से छूट गई थी। उनके लिए विवि लेफ्ट ओवर परीक्षा (विशेष परीक्षा)कराई जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें