Bihar School Exam 2022: प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में दो साल बाद शुरू हुई परीक्षा
Bihar School Exam 2022: बिहार के शिक्षा विभाग ने जिले के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा शुक्रवार से शुरू कराई है। प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एक, दो, तीन और चार तथा मध्य विद्यालयों में कक्षा 6 और 7 के परीक्षार्थियों ने पहले दिन परीक्षा दी। कोरोना संक्रमण का प्रभाव बढ़ने की वजह से विद्यालय बंद थे और छात्रों को घर पर रहना पड़ रहा था। इस वजह से 2 साल तक वार्षिक परीक्षा नहीं हुई। इस कारण छात्रों को बिना परीक्षा दिए ही अगली कक्षा के लिए प्रोन्नत कर दिया गया।
जिले दो साल बाद शुरू हुई वार्षिक परीक्षा में 612 प्राथमिक विद्यालय और 590 मध्य विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे है। कुछ दिनों पूर्व प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में कक्षा 5 और 8 के छात्रों की परीक्षा ली जा चुकी है। उनकी परीक्षा समाप्त होने के बाद अब प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एक से चार और मध्य विद्यालयों में कक्षा 6 और 7 की परीक्षा शुरू करा दी गई है। कुछ शिक्षकों ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए पानी व ओआएएस का प्रबंध किया गया है, ताकि बच्चों को परेशानी न हो सके।
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के 512 प्राथमिक विद्यालयों में कुल 132154 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इसमें कक्षा एक से चार तक बच्चों ने परीक्षा दी। जबकि जिले के 590 मध्य विद्यालयों में कक्षा 5 और 6 की वार्षिक परीक्षा में 60036 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। हालांकि कोरोना को लेकर विद्यालय बंद रहने से बच्चे अपने घर पर भी अच्छे से पढ़ाई नहीं कर सके हैं। कुछ विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही थी, जिसका लाभ बच्चों को मिला है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें