यूपी : संपत्ति का ब्योरा न देने वाले बिजलीकर्मियों का रुकेगा वेतन-प्रोन्नति, पावर कॉर्पोरेशन प्रबंधन ने भेजे निर्देश
संपत्ति का ब्योरा न देने वाले बिजलीकर्मियों का वेतन और प्रोन्नति रुक सकती है। पावर कॉर्पोरेशन प्रबंधन ने इस संबंध में बिजली कंपनियों के प्रबंध निदेशकों को पत्र भेजा है। इसमें सभी नियंत्रक अधिकारियों को अधीनस्थ कार्मिकों की संपत्ति का विवरण इम्पलाइज सेल्फ सर्विस (ईएसएस) पोर्टल पर अपलोड कराने को कहा गया है।
कॉर्पोरेशन के निदेशक (कार्मिक प्रबंध एवं प्रशासन) एके पुरवार ने पहले भी सभी बिजली कंपनियों को पत्र भेजकर 31 जनवरी 2022 तक सभी कार्मिकों की संपत्ति का विवरण ईएसएस पोर्टल पर अपलोड करवाने के निर्देश दिए थे। मगर अभी तक बड़ी संख्या में अभियंताओं व कर्मचारियों ने पोर्टल पर अपनी संपत्ति का विवरण अपलोड नहीं किया है।
इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए प्रबंधन ने एक बार फिर सभी बिजली कंपनियों को पत्र भेजकर कहा है कि जिन्होंने अपनी संपति का विवरण नहीं दिया है, उनके अगले माह के वेतन का भुगतान न किया जाए। प्रबंधन ने कहा है कि संपत्ति का विवरण पोर्टल पर अपलोड होने के बाद ही वेतन भुगतान और प्रोन्नति पर विचार किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें