Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 1 मार्च 2022

BPSC : बीपीएससी ने जारी किया डायट व्याख्याता का रिजल्ट, इस Direct Link से करें चेक

 

BPSC : बीपीएससी ने जारी किया डायट व्याख्याता का रिजल्ट, इस Direct Link से करें चेक

BPSC Lecturer Result : बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य के सरकारी ट्रेनिंग कॉलेजों में विभिन्न विषयों के व्याख्याता (लेक्चरर) के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित व्याख्याता (सीमित) प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। छात्र अपना रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं। यह जानकारी आयोग के संयुक्त सचिव व परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने दी। इस परीक्षा में बांग्ला और मैथिली विषयों का कोई अभ्यर्थी सफल नहीं हो सका है। 367 उम्मीदवार सफल हुए हैं।

478 पदों के लिए हुई परीक्षा

478 पदों के लिए परीक्षा हुई थी। साक्षात्कार के लिए 668 उम्मीदवारों को बुलाया गया था। इसमें चयनित पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 267 और महिला उम्मीदवारों की संख्या 100 है। इस तरह कुल 367 उम्मीदवार चयनित हुए हैं। इस तरह 111 पद रिक्त रह गए हैं। सामाजिक विज्ञान में 63, प्राणी विज्ञान में 23, रसायन में 22, भौतिकी में 23, गणित में 22, संस्कृत में छह, उर्दू में ग्यारह, अंग्रेजी में 18, हिन्दी में 20, योजना एवं शोध में 33 उम्मीदवार सफल हुए हैं। फाउंडेशन कोर्स में 54 उम्मीदवार सफल हुए हैं।

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें