CCSU : इसी महीने PhD के आवेदन, मई में एंट्रेंस, 4 लाख से अधिक छात्रों के शामिल होने की उम्मीद
चौधरी चरण सिंह विवि से संबद्ध मेरठ मंडल के छह जिलों में पीएचडी में प्रवेश के लिए जल्द आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। विवि मार्च में पीएचडी में आवदेन को नोटिफिकेशन जारी करते हुए मई में टेस्ट कराएगा। छह साल बाद प्रस्तावित इस टेस्ट में चार लाख से अधिक स्टूडेंट के शामिल होने की उम्मीद है। सीसीएसयू एंट्रेंस टेस्ट के दायरे में भले ही मेरठ मंडल रहे, लेकिन इसमें सहारनपुर मंडल के स्टूडेंट भी हिस्सा ले सकेंगे। हालांकि इन जिलों के स्टूडेंट को रिसर्च गाइड सीसीएसयू परिक्षेत्र के कॉलेजों से ही चुनने होंगे।
कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में उक्त निर्णय हुआ। बीते छह साल में विवि पीएचडी एंट्रेंस नहीं करा पाया था। छात्र बार-बार एंट्रेंस टेस्ट की मांग करते रहे, लेकिन विवि हर बार बी ग्रेड के नियमों का हवाला देकर टेस्ट से पीछे हटता रहा। वर्तमान कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने टेस्ट को लेकर गंभीरता दिखाई। कुलपति ने रिसर्च सेक्शन को विषयवार सीटों की संख्या एकत्र करते हुए समस्त तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं। रिसर्च गाइड नियुक्त करने की प्रक्रिया भी पूरी करने के आदेश दिए गए हैं। यूजीसी रेगुलेशन के अनुसार एंट्रेंस टेस्ट के नोटिफिकेशन में विषयवार सीटों की संख्या और आरक्षण की स्थिति स्पस्ट करना अनिवार्य है। कुलपति जल्द ही पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट समन्वयक नियुक्त कर देंगी।
एमबीबीएस के परीक्षा फॉर्म पांच से
सीसीएसयू से संबद्ध मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस तृतीय प्रोफेशनल प्रथम रेगुलर, एमबीबीएस तृतीय प्रोफेशनल पार्ट द्वितीय रेगुलर के परीक्षा फॉर्म पांच से सात मार्च तक ऑनलाइन भरे जाएंगे। छात्र नौ मार्च तक परीक्षा फॉर्म भरते हुए दस मार्च तक संबंधित कॉलेजों में जमा करा सकेंगे। छात्र अधिक जानकारी विवि वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें