जैसे बीएड वाले करते हैं CTET , फार्मेसी डिप्लोमाधारी को भी पास करना होगी एक्जिट परीक्षा
डिप्लोमा इन फार्मेसी करनेवाले छात्रों को अब डिप्लोमा इन फार्मेसी एक्जिट परीक्षा पास करनी होगी। इस परीक्षा के पास होने पर ही उनके डिप्लोमा को मान्यता मिलेगी। एक्जिट परीक्षा पास करने के बाद ही छात्र फार्मेसी से जुड़ी प्रैक्टिस, दवा दुकान खोलने अथवा दवा कंपनियों में फार्मासिस्ट के रूप में कार्य कर सकते हैं। भारत सरकार द्वारा इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
ड्रग इंस्पेक्टर संदीप दास ने बताया कि जिस तरह बीएड पास छात्रों को सीटेट अथवा स्टेट की परीक्षा पास करनी होती है लगभग उसी तरह फार्मेसी एक्जिट की भी परीक्षा होगी। इससे गुणवत्तायुक्त डिग्रीधरक मिलेंगे। साथ ही ऐसे निजी फार्मा कॉलेजों पर रोक लगेगी जो जैसे-तैसे बिना कोर्स पूरा कराए प्रमाणपत्र निर्गत करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें