UPRTOU: मुक्त विश्वविद्यालय के असंतुष्ट छात्र 400 रुपये में दोबारा दे सकते हैं परीक्षा, पूरी जानकारी लीजिए यहां
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने छात्र-छात्राओं की हित में अहम निर्णय लिया है। परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र अब 400 रुपये में फिर से परीक्षा में शामिल होकर अपने अंक में सुधार कर सकेंगे। इसके अलावा उन शिक्षार्थियों को भी बैक पेपर में शामिल होने का मौका दिया गया है, जो कोराना के चलते परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे। कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक डीपी सिंह ने इस आशय का आदेश भी जारी कर दिया है।
परीक्षा नियंत्रक ने जारी कर दिया है ये आदेश
परीक्षा नियंत्रक की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक विश्वविद्यालय की सत्रांत परीक्षा जून-2021 में कोविड संक्रमण के कारण तमाम छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे। ऐसे परीक्षार्थी अपने कोविड संक्रमण प्रमाण पत्र के साथ बगैर शुल्क दिए परीक्षा सत्र दिसंबर-2021 में शामिल हो सकेंगे। साथ ही ऐसे परीक्षार्थी, जो परीक्षा सत्र जून-2021 में प्रतिभाग किए हों और अपने घोषित परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं। वह विश्वविद्यालय द्वारा आगामी परीक्षा में बैक शिक्षार्थी के रूप में निर्धारित शुल्क (400 रुपये प्रति प्रश्नपत्र) का बैंक ड्राफ्ट वित्त अधिकारी के पक्ष में भुगतान कर विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित नियमानुसार अपने अंकों में सुधार करने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे परीक्षार्थी मुवि के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध प्रोफार्मा भरकर सात मार्च तक विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में जमा कर सकते हैं। यह व्यवस्था प्रयागराज समेत सभी 12 क्षेत्रीय केंद्र (गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी, बरेली, आगरा, गाजियाबाद, मेरठ, झांसी, कानपुर, अयोध्या और आजमगढ़) के सभी अध्ययन केंद्रों के लिए भी लागू है।
अधिन्यास जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ी
कुलपति के निर्देश पर विश्वविद्यालय ने परीक्षा सत्र दिसंबर-2021 के अधिन्यास और परियोजना कार्य जमा करने की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी है। छात्र-छात्राएं अब 28 फरवरी की जगह 10 मार्च तक अधिन्यास और परियोजना कार्य जमा कर सकेंगे। परीक्षा नियंत्रक डीपी सिंह ने इस आशय की सूचना भी जारी कर दी है।
इग्नू ने भी बढ़ाई प्रवेश की अंतिम तिथि
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जनवरी-2022 सत्र में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। एडीसी अध्ययन केंद्र के समन्वयक डा. एसपी सिंह के मुताबिक प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर पांच मार्च कर दी गई है। विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के आनलाइन प्रवेश पोर्टल से आवेदन कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें