CUCET 2022: डीयू ईसी की बैठक में सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेस टेस्ट की स्वीकृति, हेफा पर विरोध
CUCET 2022 : दिल्ली विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद (ईसी) की बैठक में भी मामूली विरोध के साथ विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा के कॉमन एंट्रेस टेस्ट के माध्यम से दाखिला पर मुहर लग गई। इसके साथ ही स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग द्वारा शुरू किए गए कोर्स सहित अन्य कई प्रस्ताव व निर्माण कार्य को लेकर बनी योजनाओं पर मुहर लग गई। ज्ञात हो कि डीयू इस वर्ष से अपने दाखिला प्रक्रिया में व्यापक बदलाव करने जा रहा है। यूजीसी द्वारा प्रस्तावित सेंट्रल युनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेस टेस्ट के माध्यम से ही अब केंद्रीय विश्वविद्यालय स्नातक स्तर पर छात्रों को दाखिला देंगे। डीयू में इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई है और जल्द ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस परीक्षा के लिए पहले आवेदन और बाद में परीक्षा तिथि घोषित करेगी।
कार्यकारी परिषद की बैठक में शिक्षक प्रतिनिधि सीमा दास ने हेफा के माध्मय से पैसा लेकर विश्वविद्यालय में हॉस्टल सुविधा शुरू करने की योजना का विरोध किया। सीमा दास ने कहा कि यह शिक्षा के निजीकरण की दिशा में उठाया गया कदम है। इसका बोझ एक न एक दिन छात्रों पर ही पड़ेगा। सीयूईटी व हेफा के मुद्दे पर कुछ ईसी सदस्य ने अपनी असहमति भी दर्ज कराई।
उठा शिक्षकों के समायोजन का मुद्दा
कार्यकारी परिषद की बैठक में तदर्थ शिक्षकों के समायोजन का मुद्दा भी उठा। शिक्षक प्रतिनिधियों ने इस बात पर जोर दिया कि इसके लिए एक समिति बनाने कि बात पूर्व में हुई थी। उस समिति का क्या हुआ। यहां तदर्थि शिक्षकों के समायोजन की मांग बार बार की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें