UP Police Recruitment 2022: शपथ ग्रहण के साथ ही यूपी में बंपर नौकरियां, 26 हजार कॉन्सटेबल के लिए नोटिफिकेशन जल्द
UP Police Recruitment 2022 यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के साथ ही किसी भी दिन यूपी पुलिस में भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। UPPBPB किसी भी दिन यूपी पुलिस भर्ती प्रक्रिया को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक योगी सरकार 2.0 के कामकाज संभालने के 3 से 4 दिन के भीतर यूपी पुलिस भर्ती प्रक्रिया को लेकर नोटिफिकेशन जारी होगा। जानकारी के मुताबिक UPPBPB के लिए एग्जाम एजेंसी फाइनल होते ही कुछ 26 हजार पुलिस कॉन्सटेबल और 172 फायरमैन के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
जो कैंडिडेट यूपी पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं वो जल्द से जल्द अपनी तैयारी शुरू कर दें। इसके लिए आपको मॉक टेस्ट, प्रेक्टिस पेपर और फिजिकल ट्रेनिंग की जरूरत होगी। यूपी पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती प्रक्रिया के लिए लिखित एग्जाम होता है। इसमें जनरल नॉलेज, जनरल हिंदी, साइंस, न्यूमेरिकल्स, मेंटल एबिलिटी, मेंटल एप्टिट्यूट और रिजनिंग के सवाल आते हैं।
यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट प्रोसेस 2021 के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक यूपी पुलिस कॉन्सटेबल और फायरमैन के लिए आवेदन करने वाले आवेदनकर्ता का बारहवीं की परीक्षा या उसके बराबर की किसी परीक्षा में पास होना जरूरी है। इसके अलावा आवेदनकर्ता को ये भी ध्यान में रखना है कि उसकी उम्र 18 से 22 साल के बीच हो। रिजर्व कैटेगिरी के अभ्यार्थियों के लिए उम्र की सीमा में छूट है। फिलहाल यूपी पुलिस भर्ती प्रक्रिया के संबंधित कोई नोटिफिकेशन यूपी पुलिस की वेबसाइट पर नहीं है लेकिन उम्मीद है कि जल्द भर्ती संबंधी नोटिफिकेशन वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें