जामिया ने बताया, CUET , NEET व JEE Main के मार्क्स से किन-किन कोर्स में देगा एडमिशन
जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) शैक्षणिक वर्ष 2022-23 सत्र से चुनिंदा स्नातक पूर्व (यूजी) पाठ्यक्रमों में समान विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) को अपनाएगा। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। सीयूईटी को 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। जामिया ने एक बयान में बताया कि विश्वविद्यालय के शीर्ष अधिकारियों की बैठक में यह फैसला किया गया है कि चुनिंदा यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिला सीयूईटी के माध्यम से दिया जाएगा।
बयान के मुताबिक, इस बाबत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एवं राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनटीए) को सूचित कर दिया गया है। उसमें बताया गया है कि विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि पाठ्यक्रमों और अन्य विवरण के बारे में जानकारी के लिए वे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर नजर रखें। जामिया सीयूईटी से आठ कोर्स में एडमिशन देगा। इनमें 6 बीए (ऑनर्स) कोर्स हैं- संस्कृत, हिंदी, फ्रेंच और फ्रैंकोफोन अध्ययन, स्पेनिश और लैटिन अमेरिकी अध्ययन, अर्थशास्त्र और इतिहास।
अन्य दो कोर्स B.Sc जैव प्रौद्योगिकी और B.Voc (सौर ऊर्जा) हैं।बयान के मुताबिक, इन पाठ्यक्रमों में आवेदन करने के इच्छुक विद्यार्थियों को सीयूईटी के साथ-साथ जामिया के फॉर्म भी ऑनलाइन भरने होंगे। उसमें कहा गया है कि पहले की तरह, विश्वविद्यालय बीटेक पाठ्यक्रम में जेईई के अंकों के आधार पर दाखिला देगा, वहीं बीडीएस पाठ्यक्रम में नीट में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। बयान के मुताबिक, बीटेक अभ्यार्थियों को जेईई के फॉर्म के साथ-साथ जामिया का फॉर्म भी भरना जरूरी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें