MP Police Constable Result : एमपी पुलिस भर्ती में धांधली मामले में जांच के आदेश, नरोत्तम मिश्रा ने दिया यह बयान
MP Police Constable Result : मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( एमपीपीईबी ) द्वारा घोषित किए गए पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2020 (ऑनलाइन) के परिणाम में धांधली के आरोपों पर मंगलवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सफाई दी। उऩ्होंने कहा कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट एक ही बार आया है। रिजल्ट पूरी तरह स्पष्ट है। परिणाम में पहले और बाद की बात न करें। अगर इसमें किसी ने कूट रचित किया है तो उसकी जानकारी दें। कुल मुझसे अभ्यर्थियों ने मुलाकात की थी। इस विषय में अभ्यर्थियों की शिकायत के बाद मैप आईटी के सहयोग से पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मैंने एमपीपीईबी से सबसे बड़े अधिकारी से बात कर ली थी।
पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट एक ही बार आया है। अगर इसमें किसी ने कूट रचित किया है तो उसकी जानकारी दें। इस विषय में अभ्यर्थियों की शिकायत के बाद मैप आईटी के सहयोग से पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।@mohdept pic.twitter.com/oaotWxdcVD
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) March 29, 2022
आपको बता दें कि एमपी पुलिस 6000 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार 17 मार्च 2022 को जारी कर दिया गया था। रिजल्ट में डिस्क्वॉलीफाइ हुए अभ्यर्थियों ने एमपी पुलिस में रिजल्ट घोटाले का आरोप लगाया है। पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए कुछ कैंडिडे्टस ने बताया कि उन्हें ऑनलाइन रिजल्ट में क्वालिफाई दिखाया गया लेकिन बाद में नॉट क्वालिफाई दिखा दिया।
कुछ अभ्यर्थियों का कहना है कि आंसर की के हिसाब से उनका स्कोर काफी अच्छा होना चाहिए था। वहीं एक अभ्यर्थी ने बताया कि परीक्षा में यदि दो भाइयों ने भाग लिया जिनमें एक का स्कोर 62 और दूसरे का स्कोर 72 है तो 62 स्कोर वाले को क्वॉलीफाई किया गया है जबकि 72 स्कोर वाले को डिस्क्वॉलीफाई किया गया है। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के रिजल्ट में ज्यादा गड़बड़ी है।
एमपी पुलिस में 6000 कांस्टेबल के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड) 17 फरवरी को ही संपन्न हुई थी। एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में करीब 12 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। नेगेटिव मार्किंग नहीं थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें