DSSSB Exam Dates : डीएसएसएसबी ने जारी कीं दो अहम पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तिथियां
DSSSB Exam Dates 2021 : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने एमसीडी में जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट और डीटीटीई में टेक्निकल असिस्टेंट (मॉडर्न ऑफिस प्रैक्टिस) हिंदी के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तिथियां जारी कर दी हैं। जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट की परीक्षा 1 अप्रैल से 9 अप्रैल, 16 अप्रैल व 23 अप्रैल को आयोजित होगी। टेक्निकल असिस्टेंट की परीक्षा 23 अप्रैल 2022 को होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से विस्तृत नोटिफिकेशन देख सकते हैं। इन भर्ती परीक्षाओं के एडमिट कार्ड बाद में जारी कर दिए जाएंगे।
डीएसएसएसबी ने नोटिस में यह भी कहा है कि उम्मीदवार अपना ईमेल एड्रेस व मोबाइल नंबर अपडेट रखें। ई एडमिट कार्ड में परीक्षा तिथि, समय व स्थान लिखा होगा। जल्द ही ई एडमिट कार्ड व ऑनलाइन परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइंस वेबसाइट पर डाल दिए जाएंगे। सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र मास्क पहनकर पहुंचना होगा। केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोविड-19 बचाव संबंधी निशानिर्देशों का पालन करना होगा।असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी), असिस्टेंट इंजीनियर (AE), सिक्योरिटी सुपरवाइजर ड्राफ्टमैन, जूनियर इंजीनियर (JE), और अन्य के लिए परीक्षा की तारीखें डीएसएसएसबी ने पहली ही जारी कर दी थीं। बोर्ड इन पदों की परीक्षाएं 7 मार्च, 2022 से आयोजित करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें