Lucknow University: कैंपस से मिलेगा बीएड अभ्यर्थियों का बैंक ड्राफ्ट, गलत विवरण देने वालों की सूची जारी
लखनऊ विश्वविद्यालय बीएड प्रवेश परीक्षा-2020 की काउंसलिंग में शामिल होने वाले ऐसे अभ्यर्थियों को बैंक ड्राफ्ट के जरिए शुल्क वापस करेगा, जिन्होंने खाते का गलत विवरण भरा था। पहले इन अभ्यर्थियों से ई-मेल पर विवरण मांगा गया था, लेकिन विश्वविद्यालय ने अब 20 मार्च तक इन सभी को समय दिया है। इस दौरान किसी भी कार्यदिवस में वे विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग में अपना आधार कार्ड और प्रवेश पत्र की फोटोकॉपी के साथ आकर बैंक ड्राफ्ट ले सकते हैं।
बीएड प्रवेश परीक्षा की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि विगत वर्ष की उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2020 की काउंसलिंग में जिन अभ्यर्थियों को किसी भी महाविद्यालय में सीट आवंटित नहीं हो पाई थी। उन्हें मुख्य काउंसलिंग में जमा किया गया 5000 रुपये अथवा पूल काउंसलिंग में जमा किया 51250 रुपये बैंक खाते में भेजना था। लेकिन 617 अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन के समय खाते का विवरण गलत भर दिया था, जिससे खाते में पैसा वापस नहीं भेजा जा सका है। मौका देने के बाद भी इन अभ्यर्थियों ने अपना सही बैंक खाता विवरण नहीं उपलब्ध कराया। इसलिए तय किया गया है कि ऐसे अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय परिसर से बैंक ड्राफ्ट वापस किया जाएगा।
ये अभिलेख लेकर आना जरूरी : विश्वविद्यालय ने इन अभ्यर्थियों के नाम से बैंक ड्राफ्ट तैयार कर लिए हैं। इनकी सूची भी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। सूची में शामिल सभी 617 अभ्यर्थियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपना बैंक ड्राफ्ट लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग के कार्यालय में अधिकतम 20 मार्च तक किसी भी कार्य दिवस में सुबह 11 से शाम चार बजे के बीच स्वयं व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से स्वयं के आधार कार्ड की मूल प्रति, एक फोटो प्रतिलिपि और अपने संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2020 के प्रवेश पत्र की एक फोटो प्रतिलिपि लेकर स्वयं उपस्थित होना पड़ेगा। अभ्यर्थी का बैंक-ड्राफ्ट उसके अतिरिक्त अन्य किसी भी व्यक्ति को नहीं दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें